Thursday, July 10, 2008

९ जुलाई २००८ बुधवार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री कुम्प सिंह पुत्र हाकम सिंह राजपूत नि० लंगेरा ने मुलजिम मिडा सिंह पुत्र मिश्री सिंह राजपूत नि० लंगेरा वगैरा ६ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा रात्री मे मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर मारपीट कर धमकिया देने पर धारा १४७,४५७,३२३,३८४ भा० द० स० के तहत थाना सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री रुडा राम पुत्र गोरखा राम मेघवाल नि० गुडामालानी ने मुलजिम नरपत सिंह पुत्र मग सिंह राजपूत नि० गुडामालानी वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट कर अप शब्दों से अपमानीत करने पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० व् एस सी एस टी एक्ट के तहत थाना गुडामालानी पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्री हरजी राम पुत्र भगा राम जाट नि० लुखु ने मुलजिम शंकर लाल सुथर नि० सनावड़ा के विरुद्ध मुलजिम द्वारा वाहान न० जी जे ०१ एच एम् १९०३ को तेज गति व् लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस के भतीजी संगीता ५ साल के टक्कर मारने से मोके पर ही मृत्यु होने पर धारा २७९,३०४ए भा० द० स० के तहत थाना धोरीमना पर प्रकरण दर्ज करवाया।

वृत बालोतरा

  1. श्री मदन लाल पुत्र खेता राम नाई नि० समदडी रोड बालोतरा ने मुलजिम नरपत पुत्र नगाजी नाई नि० देवा जैसलमेर वगैरा ७ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के साथ छड्यन्त्र रचकर मुस्तगिस की शादी नही करवाकर धोखाधडी कर गहना व् रूपये हड़पना वगैरा पर धारा ४२०,१२० बी भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री मांगी लाल पुत्र गेनाजी बागरी नि० आसोतरा फांटा बालोतरा ने मुलजिम मांगी लाल पुत्र देवाजी बागरी नि० जेतपुरा आहोर वगैरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस रहवासी माकन मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा ३७९,४५२,३२३ भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्रीमती सन्तोष पत्नी दिनेश संत नि० बालोतरा ने मुलजिम नरसिंगा पुत्र उका जी सुथार नि० बालोतरा वगैरा ३ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा रात्रि के समय मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर लजा भंग करने पर धारा ४५२,३२३,३५४,३७९ भा० द०स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

विशेष अभियान

दिनाक ०९०७.०८ को मुखबीर के सूचना पर दो विशेष पुलिस दल थानाधिकारी सदर व् कोतवाली के नेत्रतव मे बनाए जाकर कस्बा बाड़मेर मे मुखबिर की इत्लानुसार संभावित स्थानों पर दबिश दी जाकर मुलजिम जसवंत सिंह पुत्र भेर सिंह राजपूत नि० नेहरू नगर की दूकान मे छुपाकर रखी २३ बोतल व् १४३ पव्वे व् उदय सिंह पुत्र आम सिंह राजपूत नि० नेहरू नगर के कब्जे से १९८ पव्वे अंगरेजी शराब बरामद कर धारा १९/५४ भा० द० स० के तहत थाना कोतवाली पर प्रकरण दर्ज करवाया।

No comments: