दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
- श्री चेना राम पुत्र भारु राम जाट नि० सवाऊ पदम् सिंह ने मुलजिम खेता राम पुत्र मुला राम जाट वगेरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा एक राय होकर दुकान मे सीमेंट भरते समय अनधिकृत पूप से प्रवेश कर मुस्तगिस के साथ मारपीट कर २७०० रूपये ले जाने पर धारा १४३,३२३,४५२,३९२,४२७ भा० द० स० के तहत थाना बायतु पर प्रकरण दर्ज करवाया।
- श्री रतन लाल पुत्र बगतावर मल जैन नि० धोरिमना ने मुलजिम अज्ञात के विरुद्ध अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के गोदाम का ताला तोड़कर परचून का सामान चुराकर ले जाने पर धारा ४५७,३८० भा० द० स० के तहत थाना धोरिमना पर प्रकरण दर्ज करवाया।
वृत बालोतरा
- श्री जीवा राम पुत्र शंकर जी माली नि० गाँधी पूरा बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस की दूकान मे प्रवेश कर रूपये व् सामान चुराकर ले जाने पर धारा ३८० भा० द० स० के तहत थाना बालोतरा पर प्रकरण दर्ज करवाया।
- श्री पुख राज पुत्र बंशी लाल सुथार नि० मोकलसर ने मुलजिम सुरेश पुत्र भेरा राम मेघवाल नि० मोकलसर के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० के तहत थाना सिवाना पर प्रकरण दर्ज करवाया।
वृत चोह्टन
- श्री चांदा राम पुत्र बिन्जा राम मेघवाल नि० गोड़ का ताला ने मुलजिम पीथे सिंह पुत्र इन्द्र सिंह राजपूत वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० के तहत थाना बिंजराड पर प्रकरण दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment