Tuesday, July 29, 2008

२९ जुलाई २००८ मंगल वार

दर्ज अपराध
वृत बाड़मेर
  1. श्री पुनमा राम पुत्र जय राम भील नि० अकदडा ने मुलजिम माँगी पत्नी बाबू भील नि० अकदडा वगैरा ६ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा एक राय होकर हमलावर होकर मुस्तगिस की पत्नी को रोककर मारपीट करने पर धारा १४३,३४१,३२३ भा० d0 स० के तहत थाना बायतु पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  2. श्री बाबु लाल पुत्र मेहरा राम नि० बायतु चिमनजी ने मुलजिम चेतन राम पुत्र हिमता राम जाट नि० बायतु चिमनजी के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट कर छोटे पहुचाने व् हाथ की घड़ी चुराकर ले जाने पर धरा ३४१,३२३,३७९ भा० द० स० के तहत थाना बायतु पर प्रकरण दर्ज करवाया।
  3. श्रीमती नजर पत्नी देवी सिंह राजपूत नि० शिवपुरा ने मुलजिम चंदन सिंह पुत्र मूल सिंह राजपूत नि० शिवपुरा वगैरा २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस को संयुक्त खेत मे रास्ते जाते को रोककर मारपीट कर लज्जा भंग करने पर धारा ३४१,३२३,३५४ भा० द० स० के तहत थाना गिदा पर प्रकरण दर्ज करवाया।

अज्ञात लुट के अपराधी गिरफ्तार

आज दिनक २९-०७-०८ को वक्त ११-०० - ११.३० ऐएम् पर पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर डियूटी आफिसर श्री लाधू राम स० उ० नि० को जरिये टेलीफोन सुचना मिली कि घोनरी नाडी व् रावतसर के बिच मे एक मोटर साइकिल दो व्यक्तियों द्वारा एक बूढी ओरत जो रोड पर बकरिया चरा रही थी के सोने का तिम्निया गले मे से खोसकर ले गए है जिस पर तुंरत ही श्री बुधा राम उ० नि० व् लाधू राम स०उ०नि० एय पुलिस पार्टी थाना सदर द्वारा वाहन से घटना स्थल पर पहुच कर पूरण जानकारी प्राप्त कर निशादेही के आधार पर व् स्थानीय लोगो की सहायता से मुर्डिया रोड व् धोरो मे पीछा कर होडू व् टाकू बेरी के बिच मे मोटर साइकिल व् दोनों अपराधियों को दबोच लिया। जिनके नाम व् पता की जानकारी करने पर मुकेश पुत्र लाखन सिंह जाती गुजर उम्र २३ साल नि० न्योदा पुलिस थाना नन्द बई जिला भरतपुर व् देवा राम पुत्र रावता राम जाट उम्र २१ साल नि० माडपुरा बरवाला थाना बायतु जिला बाड़मेर के नाम से पहचान हुई। उक्त पर पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर प्रकरण संख्या १९६ दिनाक २९-०७-०८ धारा ३९२ भा० द० स० के तहत दर्ज किया गया।

No comments: