Saturday, August 02, 2008

३१ जुलाई २००८ गुरुवार

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा

  1. श्रीमती कमला पत्नी बना राम सांसी नि० बालोतरा ने मुलजिम बना राम पुत्र भूरा राम सांसी नि० ब्यावर वगैरा ७ द्वारा मुस्त- को दहेज़ के लिए परेशान करना व घर के अन्दर रोककर रखना व दहेज़ का सामान हडफ़ कर लेना व घर से निकाल देना अदि पर धरा ४०६, ४९८ए, ३४२,३२३ भादस पुलिस थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. अमर पुत्र हसन मुसलमान नि० भोजारिया ने मुलजिम दाउद पुत्र सुजान मुसलमान नि० भोजारिया द्वारा मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर मुस्त० के साथ मारपीट करना अदि पर धारा ३४१,३२३,१४३ भादस मे पुलिस थाना बिजराड पर दर्ज करवाया।
  2. श्रीमती अणछी पत्नी देवा राम सोनी नि खाडीन ने मुलजिम देवाराम पुत्र जोग राम व शान्ति पत्नी जोगाराम सोनी नि० खाडीन के द्वारा मुस्तगिसा को दहेज़ के लिए परेशान करना व मारने की निहत से करोसिन ऊपर दल कर जलाना अदि पर धारा ४९८ए, ३०७ भादस मे पुलिस थाना रामसर पर दर्ज करवाया।

No comments: