Wednesday, August 20, 2008

लोगो के रुपये ऐठने वाले होम नीड्स फर्म का मुख्या गिरफ्तार

वर्ष २००१ मे बाड़मेर शहर मे हाई स्कुल के सामने तमिलनाडु राज्य के कुछ व्यक्तियों द्वारा स्टार होम नीड्स नाम से फार्म खोलकर लोगो से एडवांस रुपये लेकर सस्ते दामो मे विभिन्न प्रकार का घरेलू व इलेक्ट्रिक सामान देने का लालच देकर लोगो के रुपये एठ्कररात्रि मे भाग गए थे। सुबह लोग दूकान पर गए तो दूकान बंद देखकर आम लोगो द्वारा पुलिस थाना कोतवाली को सुचना दी गई जिस पर काफी खोजबीन को गई मगर कोई सुराग नही लगा जिस पर ठगे गए लोगो द्वारा मुल्जीम जयरामन पुत्र अयास्वामी जाति तेवर वगेरा ५ नि० तमिलनाडु के विरुद्ध दो मुकदमे दर्ज करवाए गए।
चूँकि मुल्जीम तमिलनाडु के होने एव सही पते नही होने से पुलिस को काफी मुस्कीलो का सामना करना पडा फ़िर भी जिला पुलिस द्वारा लगातार प्रयासरत रहकर समय-समय पर विशेष दल भेजे जाकर मुल्जीमानो के सही नाम पते की पूर्ण जानकारी दी गई तथा इनके विरुद्ध अदालत से वारंट जारी करवाकर मफरुर घोषित करवाए गए।
पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतु किए जा रहे लगातार प्रयासों की कड़ी मे दिनांक ०७-०८-०८ को एक विशेष टीम श्री उगमराज उप निरीशक पुलिस थाना कोतवाली के नेतृत्व मे गठित कर तमिलनाडु भेजी गई जिनके द्वारा इस्थानीय पुलिस के साथ उक्त मुल्जीमानो के संभावित स्थानो पर दबीसे दी जाकर स्टार होम नीड्स फर्म का मुख्या जयरामन पुत्र अयास्वामी जाति तेवर उम्र ४८ वर्ष इ० पुनावासन पुलिस थाना तीरुचितरम वालम जिला तन्जाउर को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की गई शेष मुल्जीमानो की कोई जानकारी नही मीली।
मुल्जीम जयरामन पुत्र अयास्वामी जाति तेवर को बाड़मेर लाया गया हे उसके सहयोगियों को जानकारी हेतु गहन पूछताछ की जा रही हे जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी की संभावना है। इस मुल्जीम के विरुद्ध अदालत से स्थाई वारंट जारी हो रखा है एव मफरुर भी है।

No comments: