Friday, August 22, 2008

सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल चयन माह जुलाई २००८

पुलिस मुख्यालय के निर्देसानुसार प्रत्येक माह मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का चयन के संदर्भ मे जिले के तीनो वृतो से माह जुलाई २००८ मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का कार्य दक्षता के आधार पर वृत्त बाड़मेर से श्री गिरधारीलाल कानि० न० ५८७ पुलिस थाना कोतवाली, बालोरता से श्री पेमाराम कानि० न० ६५२ पुलिस थाना सिणधरी व वृत्त चोह्टन से श्री ताजाराम कानि० न० १०३ पुलिस थाना चोह्टन को चुना जाकर आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे बुलाकर उनकी कार्य दक्षता, कार्य करने की शेली व अनुसधान कार्य, सम्मन वारंट तामीली कार्य व बीत के अन्य समस्त कार्य एव इनकी सुचना के आधार पर एक्टो मे की गई कार्यवाही तथा नकबजनी के प्रकरणों को ट्रेश आउट करने के अनुसार साक्षात्कार लिया गया एव की गई कार्य की पूर्ण समीक्षा की गई जिससे श्री पेमाराम कानि० न० ६५२ पुलिस थाना सिणधरी द्बारा बलात्कार के प्रकरण मे मुल्जीम मोटाराम को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की एव स्थाई वारंटी दुदाराम को गिरफ्तार करवाया गया। चोरी के एक प्रकरण मे मोटर साईकील की बरामदगी एव एक प्रकरण आबकारी एक्ट के तहत दर्ज करवाया गया तथा सम्मन वारंट का तामिली प्रतिशत १०० प्रतिशत तथा कार्य अच्छा पाया जाना व अपराधिक सुचना के सन्कलन एव सदुपयोग मे महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने के उपलक्ष्य मे श्री पेमाराम कानि० न० ६५२ पुलिस थाना सिणधरी को जिले का माह जुलाई, २००८ का सर्वश्रेष्ठ कानि० का चयन किया गया। तथा उक्त कार्यवाही के आधार पर श्री पेमाराम कानि० न० ६५२ पुलिस थाना सिणधरी को १०१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र तथा श्री गिरधारीलाल कानि० न० ५८७ पुलिस थाना कोतवाली को ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र व श्री ताजाराम कानि० न० १०३ पुलिस थाना चोह्टन को ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

No comments: