Tuesday, November 18, 2008

१८ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री किशनचंद पुत्र नेकचंद हरिजन नि० हाल नगरपालिका बाड़मेर ने मुल्जीम व्यवस्थापक आँचल सिनेमा बाड़मेर व अम्बर सिनेमा बाड़मेर के विरुद्ध अलग-अलग मुकदमे दर्ज करवाए की मुल्जीमान द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बिना स्वीकृती के अवेध विज्ञापन लिखना व चस्पा करने पर धारा ३ राजस्थान संपती निरूपण अधिनियम २००६ थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री प्रभुराम पुत्र केशराराम मेगवाल नि० कोनरा अज्ञात मुल्जीम के विरुद्ध aज्ञात मुल्जीम महिला द्वारा व उसके पिता द्वारा नवजात शिशु को जन्म देते ही उसके जन्म को छुपाने की नियत से नवजात शिशु को लावारिश फेक देने पर धारा ३१८ भा०द०स० थाना चौहटन पर दर्ज करवाया।

चुनाव के मध्य नजर ५०० गिरफ्तारी वारंटीयों को दिखाई जेल की राह

विधान सभा चुनाव २००८ को निष्पक्ष एंव शांतीपूर्ण संपन करवाने के लिए दिनांक २४.१०.०८ से दिनांक १७.११.०८ तक पुलिस द्वारा ५०० गिरफ्तारी वारंटी जो अपनी सकुनत से रूपोश थे को गिरफ्तार करने मे महतवपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है। विधान सभा चुनाव २००८ के मध्य नजर गिरफ्तारी वारन्टो वारन्टो का निस्तारण त्वरित गाती से करते हुए अब तक ५०० गिरफ्तारी वारंटियों को गिरफ्तार किया जाकर सम्बंधित न्यायालय मे पेश किया जाकर निस्तारण करवाया गया है तथा आगे भी पेंडिंग गिरफ्तारी वारन्टो का शीघ्र निस्तारण हेतु समस्त थानाधिकारी गण को निर्देश दिए जाकर निस्तारण करवाया जा रहा है।

No comments: