Monday, November 24, 2008

२३ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बालोतरा
  1. श्री दवाराम पुत्र बलमनारायण जोशी व्यवस्थापक खेड़ मन्दिर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मन्दिर मे प्रवेश कर चांदी के छतर व भेट भण्डारण का ताला तोड़ कर उसमे आई हुई नगदी चुराकर ले जाने पर धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री रामसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपूत नि० सेलोड़ीया ने मुल्जीम पदमसिंह पुत्र इन्द्रसिंह राजपूत नि० सेलोड़ीया के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का उठ चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना गडरारोड पर दर्ज करवाया।

एल एण्ड टी कम्पनी नागाणा मे किमती सामान चुराने वाले गिरफ्तार

दिनांक १७.११.०८ को प्रार्थी श्रीराम लीगन एकाउंट मेनेजर एल एण्ड टी कम्पनी नागाणा ने पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज करवाया कि मुल्जीम धर्माराम जाट वगेरा द्वारा तेल के कुए खोदने मे काम आने वाले लोहे का किमती सामान करीब १ लाख रूपये का चुराकर ले गए जिस पर मुकदमा न० ३०७ दिनांक १७.११.०८ धारा ४४७, ३७९ भा०द०स० मे दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान श्री लाधुराम स०उ०नि० द्वारा शुरू किया गया। प्रकरण कि गंभीरता को देखते हुए मुल्जीमानो को गिरफ्तार कर माल बरामद करने के विशेष के निर्देश दिए गए जिस पर अनुसंधान कर्ता श्री लाधुराम स०उ०नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा विशेष प्रयास कर नामजद मुल्जीमानो का पता लगाकर मुल्जीम मनफूल उर्फ़ पप्पू पुत्र मगाराम जाट नि० बाटाडू व धर्माराम पुत्र अचलाराम जाट नि० भुरटिया को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो धर्माराम की पीकअप गाडी न० आर जे ०४ जी ए २२१७ मे लोहे का किमती सामान डालकर ले गए तथा बाड़मेर शहर मे रामनगर मोहल्ले मे मनफूल द्वारा लिए गए किराए के मकान मे समान छुपाकर रख दिया जिसको बेचने की फिराक मे थे जिस पर दोनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से पीकअप गाडी व किराए के मकान से लोहे का किमती सामान १ लाख रूपये का शत प्रतीशत बरामद किया जाकर दोनों को पेश अदालत किया गया मुल्जीम धर्माराम को न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया तथा मनफूल का पीसी रिमांड लिया जाकर पूछताछ की जा रही है। जिससे और भी सामान चुराने की वारदाते खुलने की संभावना है।

No comments: