Wednesday, November 12, 2008

१२ नवम्बर २००८

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री राणाराम पुत्र खियाराम जाट नि० रोली ने मुल्जीम धीराराम पुत्र चिमनाराम जाट नि० रोली वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का रास्ता रोककर मारपीट करने पर धारा ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना गुडामालानी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री ओमप्रकाश पुत्र रामकिशोर अग्रवाल नि० बालोतरा ने मुल्जीम बस न० आर जे २७ पी ए ११६७ का चालक के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० का समान नही देकर अमानत मे खयानत कर चोरी कर ले जाने पर धरा ४०८, ३७९ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री मोटाराम पुत्र जोराराम जाट नि० लीलसर ने मुल्जीम लक्ष्मणाराम पुत्र उमाराम जाट नि० लीलसर वगेरा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के काकाई भाई के प्लाट मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा १४३, ४५८, ३२३ भा०द०स० थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।

माह का सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल
सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल चयन माह अक्टूबर २००८ पुलिस मुख्यालय के निर्देसानुसार प्रत्येक माह मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का चयन के संदर्भ मे जिले के तीनो वृतो से माह अक्टूबर २००८ मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का कार्य दक्षता के आधार पर वृत्त बाड़मेर से श्री जसाराम कानि० न० ३५३ पुलिस थाना गुडामालाणी, बालोतरा से श्री शिवजीराम कानि० न० ३१५ पुलिस थाना सिणधरी व वृत्त चोह्टन से श्री मुलसिंह कानि० न० ९९१ पुलिस थाना चोह्टन को चुना जाकर आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे बुलाकर उनकी कार्य दक्षता, कार्य करने की शेली व अनुसधान कार्य, सम्मन वारंट तामीली कार्य व बीट के अन्य समस्त कार्य एव इनकी सुचना के आधार पर एक्टो मे की गई कार्यवाही तथा नकबजनी के प्रकरणों को ट्रेश आउट करने के अनुसार साक्षात्कार लिया गया एव की गई कार्य की पूर्ण समीक्षा की गई जिससे से श्री शिवजीराम कानि० न० ३१५ पुलिस थाना सिणधरी का कार्य अच्छा पाया पर जिले का माह अक्टूबर २००८, का सर्वश्रेष्ठ कानि० का चयन किया गया तथा उक्त कार्यवाही के आधार पर श्री शिवजीराम कानि० न० ३१५ पुलिस थाना सिणधरी को १०१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र तथा वृत्त बाड़मेर से श्री जसाराम कानि० न० ३५३ पुलिस थाना गुडामालाणी व वृत्त चोह्टन से श्री मुलसिंह कानि० न० ९९१ पुलिस थाना चोह्टन को ५१/- ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

No comments: