वृत्त बाड़मेर
- श्री ईशराराम पुत्र मूलाराम जाट नि० भीमड़ा ने मुल्जीम भोमाराम पुत्र कोशलाराम जाट नि० भीमड़ा वगेरा ३ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मारपीट करने पर ४४७, ३४१, ३२३ भा०द०स० थाना बायतु पर दर्ज करवाया।
- श्री चोखाराम पुत्र आदुराम जाट नि० खोखसर पश्चिम ने न्यायालय से इस्तगासा के द्वारा मुल्जीम रूपाराम पुत्र आदुराम जाट नि० खोखसर पश्चिम के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर रात्रि के समय मुस्त० के घर मे प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा १४७, १४८, ४५८, ३२३ भा0द०स० थाना गिडा पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री शंकरलाल पुत्र कानाराम मेगवाल नि० टापरा ने मुल्जीम हुआ पत्नी गोमाराम प्रजापत नि० टापरा वगेरा ७ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर ओरत के साथ मारपीट करने पर धारा १४३, ४५२, ३२३ भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
माह का सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल
सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल चयन माह नवम्बर २००८ पुलिस मुख्यालय के निर्देसानुसार प्रत्येक माह मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का चयन के संदर्भ मे जिले के तीनो वृतो से माह नवम्बर २००८ मे सर्वश्रेष्ठ कानिस्टेबल का कार्य दक्षता के आधार पर वृत्त बाड़मेर से श्री प्रहलादराम कानि० न० ६०९ पुलिस थाना बायतु, वृत्त बालोतरा से श्री नरपतसिंह कानि० न० ८५८ पुलिस थाना समदरी व वृत्त चोह्टन से श्री सालार खान कानि० न० २५८ पुलिस थाना रामसर को चुना जाकर आज जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय मे बुलाकर उनकी कार्य दक्षता, कार्य करने की शेली व अनुसधान कार्य, सम्मन वारंट तामीली कार्य व बीट के अन्य समस्त कार्य एव इनकी सुचना के आधार पर एक्टो मे की गई कार्यवाही तथा नकबजनी के प्रकरणों को ट्रेश आउट करने के अनुसार साक्षात्कार लिया गया एव की गई कार्य की पूर्ण समीक्षा की गई जिससे से श्री प्रहलादराम कानि० न० ६०९ पुलिस थाना बायतु का कार्य अच्छा पाया जाने से जिले का माह नवम्बर २००८ का सर्वश्रेष्ठ कानि० का चयन किया गया तथा उक्त कार्यवाही के आधार पर श्री प्रहलादराम कानि० न० ६०९ पुलिस थाना बायतु को १०१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र तथा श्री नरपतसिंह कानि० न० ८५८ पुलिस थाना समदरी व वृत्त चोह्टन से श्री सालार खान कानि० न० २५८ पुलिस थाना रामसर को ५१/- ५१/- रूपये नकद मय प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।
No comments:
Post a Comment