Thursday, February 05, 2009

जिला पुलिस की उपलब्धि

फाइँनेंस बैंक मे तिजोरी सहित नकदी चोरी का पर्दाफास दो गिरफ्तार
दिनाक २०/०१/२००९ को श्री सोहल लाल पालीवाल ब्रांच प्रभारी अशोक लीलेंड फाइँनेंस लिमेटेड बैंक बाड़मेर ने पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर सूचना दी की दिनाक १९,२०/०१/२००९ की मध्य रात्रि मे अज्ञात मुलजिमानो द्वारा ट्रक युनियन के सामने स्थित उनकी बैंक कार्यालय के पीछे के दिवार फांदकर कमरे के अन्दर रखी करीब १ किव्टल से अधिक वजनी तिजोरी सहित उसमे रखे ७ लाख ११ हजार ४९० रुपए चुराकर ले गए जिस पर पुलिस थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
तिजोरी सहित बड़ी मात्रा मे नकदी चुराने का मामला होने से श्री बिपिन कुमार पाण्डेय जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए श्री शिवराज मीणा, अतिरिक्त पुलिस अघीक्षक बाड़मेर के निर्देशन व श्री निर्मलसिंह, वृताधिकारी वृत्त बाड़मेर के suparvijan मे व श्री जयसिंह नाथावत नि०पु० थानाधिकारी कोतवाली बाड़मेर के नेतृत्व मे श्री मूलाराम उ०नि०, वीरसिंह हेड कानि०, इन्द्रसिंह कानि० , मोहमद इतफाक कानि० व राजेश कानि० पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर एवं श्री पन्नाराम हेड कानि० कार्यालय जिला पुलिस अधीक्षक की एक विशेष टीम का गठन किया जाकर विशेष निर्देश दिए। टीम द्वारा मुखबीर मामूर कर संधिग्ध लोगो पर कड़ी निगरानी रखकर एवं विशेष जानकारी की गई तो दी संधिग्ध बंशीलाल पुत्र मंगलाराम भील नि० महाबार व रामाराम पुत्र मगाराम भील नि० पनेला थाना गदरारोड घटना के दिन सांय के वक्त उसी क्षेत्र मे घूमते हुए देखे जाने की जानकारी हासिल हुई। जिस पर इन दोनों संधिग्दो की उपस्थिती के बारे मे पूर्ण जानकारी कर दस्तयाब किया गया जिनसे प्रारंभिक पूछताछ की गई तो इन दोनों ने उक्त वारदात अपने अन्य सहयोगियों के साथ करना स्वीकार किया है। जिन्हें गिरफ्तार किया जाकर गहन पूछताछ की जा रही है। साथ ही वारदात मे सलिप्त अन्य अपराधियों की सघनता से तलाश की जा रही है एवं बरामदगी के प्रयाश जारी है। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा अपनी सुझबुझ एवं भरसक प्रयासों के परिणामस्वरूप २ सप्ताह के भीतर ही इतनी बड़ी वारदात का पर्दाफाश करने मे सफलता हासिल की गई है।

No comments: