Friday, June 26, 2009

२७ जून २००९

स्प्रिट से अवेध देशी शराब बनाने का कारखाना जब्त , उपकरण , सामग्री व शराब बरामद
दिनाक २६.०६.०९ को प्रात पुलिस अधीक्षक बाड़मेर को जरिये मुखबीर के सुचना प्राप्त हुई की पुलिस थाना सिवाना के हल्का क्षेत्र हेमावास (सेला) मे स्थित वीरसिंह के कृषि कुआ पर व मकान पर देसी शराब बनाने का कारखाना चल रहा हे जिस पर श्री प्रदीप मोहन शर्मा, अति० पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशन मे श्री जस्साराम बोस, वृताधिकारी बालोतरा मय श्री भवरलाल देवासी थानाधिकारी बालोतरा, श्री उदय सिंह उप निरि० थानाधिकारी समदरी व श्री शंकर सिंह स० उ० नि० पुलिस थाना सिवाना मय पुलिस पार्टी की एक विशेष टीम गठीत की जाकर सरहद हेमावास (सेला) मे हेमावास रोड पर स्थित वीर सिंह पुत्र हेमसिंह जाती राजपूत नि० हेमावास (सेला) के अपने निजी कृषि कुए एव रहवासी मकान के पिछवाडे मे बने कमरों पर वक्त प्रात : ०५:३० ऐ पर दबिश दी गयी तो कमरों मे स्प्रीट से अवेध देशी शराब बनाने के निम्न उपकरण, सामग्री व देशी शराब बरामद की गयी।
  1. ३९ जरीकन३५ लीटर के , स्प्रीट से भरे हुए कुल १३६५ लीटर स्प्रीट।
  2. स्प्रीट से अवेध शराब बनाने की मशीन।
  3. प्लास्टिक के १२ हजार खाली पव्वे ।
  4. पैकिंक करने के कागज के गत्ते १००० ।
  5. एक क्विंटन नमक ।
  6. देशी शराब बनाने के उपकरण ।
  7. ३०० खाली पव्वे जिस पर चंडीगढ़ हरियाणा मार्का लगाया हुआ ।
  8. २१५ कच के पव्वो मे भरी शराब जिस पर देशी मदिरा यु पी १८० एम एल राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड राज० सरकार का उपक्रम लाल /काला लेबल लगा हुआ ।

उक्त उपकरण, सामग्री व शराब को आबकारी अधिनियम में जब्त किया जाकर मुलजिम वीरसिंह पुत्र हेमसिंह जाती राजपूत नि० हेमावास ( सेला) को गिरफ्तार कर पुछ्तास की गयी तो प्रारम्भिक पूछताछ मे बताया की उक्त मशीन से अवेध स्प्रिट निर्मित अवेध शराब बनाकर काफी समय से बाड़मेर जिले के अतिरिक्त जालोर, सिरोही, पाली जैसलमेर व जोधपुर जिलों में सप्लाई करता था। जिस पर पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा नंबर १०९ दिनांक २६.०६.०९ धारा १६/ ५६ (१) (२) आबकारी अधिनियम व ४२० भा० द० स० में दर्ज करने मे महत्व पूर्ण सफलता प्राप्त की गयी हें।

No comments: