वृत्त बाड़मेर
- श्री नरेश पुत्र प्रकाश चंद माथुर नि० जोधपुर ने मुल्जीम अज्ञात के विरूद्व मुल्जीम द्वारा ट्रेक्टर चुराकर ले जाने पर धारा ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
- श्री लक्ष्मी नारायण उप निरीक्षक पुलिस, थाना शिव द्वारा मुल्जीम वीरसिंह पुत्र हिन्दुसिंह राजपूत नि० शिव के विरूद्व मुल्जीम द्वारा अवेध रूप से अंग्रेजी शराब की ३ बोतल, ३६ पव्वे व १८ बोतल बीयर अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम के तहत थाना शिव पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री राजेन्द्रसिंह सहायक उप निरीक्षक पुलिस, थाना सेडवा द्वारा मुल्जीम सुखराम पुत्र सावताराम मेगवाल नि० सोनडी के विरूद्व मुल्जीम द्वारा अवेध रूप से अंग्रेजी शराब के 24 पव्वे अपने कब्जा मे रखने पर धारा १४, २१/५४ आबकारी अधिनियम के तहत थाना सेडवा दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment