वृत्त बाड़मेर
- श्री भारुराम पुत्र जगमालराम जाट नि० बलदेव नगर बाड़मेर, मोहनसिंह पुत्र गुलाबसिंह राजपूत नि० बाड़मेर आगौर, तेजाराम पुत्र सुजाराम भील नि० उतरलाई विशनसिंह पुत्र शिवराजसिंह रावणा राजपूत नि० बाड़मेर आगौर द्वारा मुल्जीम दलेसिंह राजपूत नि० धनाऊ राजगढ़ (चुरू) वगेरा ८ के विरूद्व मुल्जीमानो द्वारा ख़ुद को सेना का अधिकारी बताकर सेना मे भर्ती कराने का झान्सा देकर १-१ लाख रुपये हड़पने पर धारा १२० बी भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
- श्री कमलाराम पुत्र शम्भुराम भील नि० जुना पत्रासर ने मुल्जीम अब्दुल गनी पुत्र अब्दुल जबरा मुसलमान नि० जोधपुर वगेरा ३ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० के पुत्र को बहला फुसलाकर श्रम करवाना व प्रकृति विरूद्व कम वासना का शिकार करने पर धारा ३६३, ३६५, ३६७, ३६८, ३७४ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
वृत्त बालोतरा
- श्री सवाईराम पुत्र राणाराम जाट नि० चम्पाबेरी ने मुल्जीम रूपराम पुत्र गिरधारीराम प्रजापत नि० क्यार चारणान वगेरा ८ के विरूद्व मुल्जीमानो द्वारा एक राय होकर मुस्त० के साथ मारपीट कर ३ हजार रुपये चुराकर ले जाने पर धारा १४३, ३२३, ३४१, ३७९ भा०द०स० थाना पचपदरा पर दर्ज करवाया।
वृत्त चोह्टन
- श्री केलाश दान उ०नि० पुलिस थानाधिकारी थाना चोह्टन द्वारा मुल्जीम जोगाराम पुत्र ठाकराराम जाट नि० धनाऊ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा बिना परमिट/लाइसेंस की अंग्रेजी शराब की १२८ बोतल अपने कब्जा मे रखने पर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम थाना चोह्टन पर दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment