Wednesday, July 08, 2009

०७ जुलाई २००९

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. जेठाराम पुत्र रामुराम सुथार नि० काउ खेड़ा ने मुल्जीम डूगराराम पुत्र मगाराम जाट नि० काउ खेड़ा के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० के खेत मे प्रवेश कर मारपीट कर नेखबंदी के पथर तोड़कर ले जाने पर धारा १४७, ३७९, ३४१, ३२३, ४४७, ४२७ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  2. श्री रमेश कुमार नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा मुल्जीम पूर्णाराम पुत्र गोरधनराम जाट नि० पोकरासर के विरुद मुल्जीम द्वारा बिना परमीत व अवेध रूप से ७०० ग्राम अफीम का दूध अपने कब्जा मे रखने पर धारा ८, १८ एन॰डी॰पी॰एस॰ एक्ट थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  3. श्री रमेश कुमार नि०पु० थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा मुल्जीम नवलाराम पुत्र हनुमान राम जाट नि० लखवार वगेरा २ के विरुद मुल्जीम द्वारा बिना परमीत व अवेध रूप से १८ कार्टून बियर व ९ कार्टून अंगरेजी शराब के अपने कब्जा मे रखने पर धारा १४, १९/५४ आबकारी अधिनियम थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  4. श्री रमजान पुत्र हनीफ मुसलमान नि० कानासर ने मुल्जीम लाडुखान पुत्र खडुखान मुसलमान नि० उन्डू वगेरा ३ के विरूद्व मुल्जीम द्वारा मुस्त० को रोककर कर मारपीट कर बंधक बनाकर मोबाइल चुराने पर धारा ३४२, ३४१, ३२३, ३७९ भा०द०स० थाना शिव पर दर्ज करवाया।

No comments: