Thursday, September 02, 2010

०२ सितम्बर २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री बालाराम पुत्र डुगराराम सुथार नि० रावतसर ने मुल्जीम नाथूराम पुत्र अर्जुनराम सुथार नि० शास्त्री नगर बाड़मेर वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित कर मार कर टाँके के डाल देने पर मुकदमा न० २९०/२०१० धारा ४९८ए, ३०४ बी भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री मोहनराम पुत्र मगाराम विश्नोई नि० अजानियों की ढाणी ने मुल्जीम बाबुखां बस ड्राइवर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा बस को तेजगती व लापरवाही चलाकर मुस्त० के भतिज के टक्कर मारना जिससे उसकी मृत्यु होने पर मुकदमा न० १४५/२०१० धारा २७९, ३०४ए भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
  3. श्री टी०एस० नारायण स्वामी पुत्र ती०एन० शेखगिरी नि० केरल हाल स्क्वायार्ड लीडर एयरफोर्स उतारलाई बाड़मेर ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे प्रवेश कर एक हीरे का लोकेट, सोने की चेन, चार सोने की चुडिया, दो सोने के कड़े, एक सोने का बाजुबंध, एक सोने का हार, दो कानो की बालिया तथा २००० रूपये चोरी कर ले जाने पर मुकदमा न० २८९/२०१० धारा ४५४, ३८० भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री लुम्भाराम पुत्र भीयाराम भील नि० थापन ने मुल्जीम गफार खान कसाई नि० बालोतरा वगेरा ८ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा एक राय होकर मुस्त० के लड़के जुगताराम को रोककर मारपीट करना व जातिगत शब्दों से अपमानित करने पर मुकदमा न० ३९६/२०१० धारा १४७, १४८, ३४१, ३२३/१४९ भा०द०स० व ३(१)(१०) एससी/एसटी एक्ट थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  2. श्री घीसाराम पुत्र रणछोड़ राम मेगवाल नि० बलदेव नगर जोधपुर हाल डाक्टर एम०ओ० सी०एच०सी० समदरी ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अस्पताल परिसर मे लगे जनरेटर के ताले तोड़कर बेटरी आर्मेसर व तार चोरी कर ले जाने पर मुकदमा न० १३०/२०१० भा०द०स० थाना समदरी पर दर्ज करवाया।

वृत्त चोह्टन

  1. श्री मोहनराम पुत्र धिमाराम विश्नोई नि० शोभाला दर्शान ने मुल्जीम हनुमानराम पुत्र वागाराम विश्नोई नि० शोभाला दर्शान के वगेरा ९ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा एक राय होकर बालरो गाडी आर जे ०४ टी०ए० ०७३५ मे सवार होकर मुस्त० को रोककर मुस्त० के भाई सुखराम के साथ मारपीट करना जिससे उसकी मोत हो जाने पर मुकदमा न० ७४/२०१० धारा १४७, १४८, १४९, ३२३, ३४१, ३०२ भा०द०स० थाना सेडवा पर दर्ज करवाया।

No comments: