Wednesday, October 06, 2010

०६ अक्टूंबर २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर

  1. श्रीमती रिमु पत्नी राजू राम जाट नि० गांधीनगर बाड़मेर ने मुल्जीम नखताराम माली वगेरा २ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के आड़ा फिर कर चुनरी खीचकर छेड़छाड़ करने पर मुकदमा न० ३३२/२०१० धारा ३४१, ३५४ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. श्री महेश गोतम पुत्र राजाराम लक्ष्मीनगर बाड़मेर ने मुल्जीम देवीलाल पुत्र जेठाराम सोनी नि० सरदारपुरा बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अपने कब्जा मे बिना लाइसेंस के ओषधिया व चिकित्सकीय उपकरण अपने पास मे रखना व काम मे लेने पर मुकदमा न० ३३३/२०१० धारा २७०, ४१९, ४२० भा०द०स० १५(२) आई०एम०सी० एक्ट थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  3. श्री मालू पत्नी भवरलाल जाट नि० लोहारवा ने मुल्जीम मोहनलाल पुत्र शेराराम मेगवाल नि० लोहारवा वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० को जीप आर जे ०४ टी ०१०१ मे बिठा कर जबरन कमर मे ले जाकर बंद कर बारी बारी से बलात्कार करने पर मुकदमा न० १७९/२०१० धारा ३४२,३६३, ३६६, ३७६/३४ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री सांगसिंह हेड कानि० थाना सिणधरी ने मुल्जीम नापाराम पुत्र कालूराम भील नि० धनवा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा अपराध प्रयोजनार्थ हेतु अपने कब्जा मे बिना लाइसेंस के धारदार छुरी अपने कब्जा मे रखने पर मुकदमा न० १२१/२०१० धारा ४/२५ आर्म्स एक्ट थाना सिणधरी पर दर्ज करवाया।
  2. श्री घनश्याम पुत्र रामचंद्र ब्राह्मण नि० बालोतरा ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के कमरे मे घुसकर सोने व चांदी के गहने व १५ रूपये चोरी कर ले जाने पर मुकदमा न० ४२८/२०१० धारा ३८० भा०द०स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया।
  3. श्री श्रीमती मिरो पुत्र गणेशाराम जटिया ने मुल्जीम श्रीमती किरण चौधरी अध्यापिका वगेरा ६ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा वर्तमान सरपंच को पंचायत घआर मे जाकर सरकारी ड्यूटी मे बाधा डालकर मारपीट कर्णआ व जातिगत सब्दो से अपमानित करने पर मुकदमा न० १४६/२०१० धारा १४३, ३२३, ३३२, ३५३ भा०द०स० व ३(१)(१०) एससी/एसटी एक्ट थाना समदरी पर दर्ज करवाया।
  4. श्री किरण पत्नी तेजेंद्र सिंह चौधरी हाल अध्यापिका मजाल ने मुल्जीम पुखराज अध्यापक नि० मजाल वगेरा ४ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के विद्यालय मे जाकर सरकारी ड्यूटी मे बाधा डालकर मारपीट कर छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना व सोने की चेन चोरी कर ले जाने पर मुकदमा १४७/२०१० धारा ३५३, ३५४, ३७९ भा०द०स० थाना समदरी पर दर्ज करवाया।

No comments: