Tuesday, October 19, 2010

१६ अक्टूंबर २०१०

दर्ज अपराध
वृत्त बाड़मेर
  1. श्री अर्जुनराम पुत्र भेराराम हरिजन नि० रेलवे कुआ न० ३ बाड़मेर ने मुल्जीम दरबार सिंह वगेरा १०-१२ के विरुद्ध मुल्जीमानो द्वारा एक राय होकर मुस्त० के पुत्र सागर वउसके साथी अविनाश से शराब के लिए पेसे मांगना मना करने पर मारपीट कर जातिगत सब्दो से अपमानित करना व २ मोबाइल व २००० रूपये चुराकर ले जाने पर मुकदमा न० ३४१/२०१० धारा ३४१, ३२७ भा०द०स० व ३(१)(१०) एससी/एसटी एक्ट थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  2. लाधुराम पुत्र किरताराम प्रजापत नि० इन्द्रा कालोनी बाड़मेर ने मुजीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की मोटर साइकिल न० आर जे ०४ २ एम् ४१११ को चुराने पर मुकदमा न० ३४२/२०१० धाराम ३७९ भा०द०स० थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।
  3. दीपाराम पुत्र जेताराम जाट नि० लेगो की ढाणी कगाऊ ने मुल्जीम भेराराम पुत्र गेनाराम जाट नि० जाखडो की ढाणी सनावड़ा के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० के घर मे रात्रि मे प्रवेश कर घर मे सोई हुई उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ कर लज्जा बहन करने पर मुकदमा न० ३३४/२०१० धारा ४५७, ३५४ भा०द०स० थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  4. सोनाराम पुत्र जोराराम मेगवाल नि० बलदेव नगर बाड़मेर ने मुल्जीम विक्रम सिंह पुत्र रूगसिंह रावना राजपूत नि० बलदेव बाड़मेर के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री कामाला उम्र १५ साल को जबरन अपहरण कर ले जाना व बलात्कार करने पर मुकदमा न० ३३५/२०१० धारा ३६३, ३७६ भा०द०स० व ३(१)(१२)२(५) एससी/एसटी एक्ट थाना सदर पर दर्ज करवाया।
  5. श्री ठाकराराम पुत्र पोकरराम जाट नि० लोहारवा मुल्जीम सताराम पुत्र केहराराम जाट नि० बाछड़ाउ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की पुत्री चम्पा को दहेज के लिए प्रताड़ित कर ह्त्या कर देना व साबुत नष्ट करने के लिए जला देने पर मुकदमा न० १८३/२०१० ४९८ए,३०४बी, २०१ भा०द०स० थाना धोरीमन्ना पर दर्ज करवाया।
  6. श्री पुजराजसिंह पुत्र गंगासिंह पुरोहित नि० सनावड़ा खुर्द ने मुल्जीम डूंगर सिंह पुत्र धनसिंह पुरोहित नि० संतरा वगेरा ५ के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा मुस्त० की नाबालिग पुत्री द्रोपदी उर्फ़ पिंटू को जबरन उठाकर ले जाने पर मुकदमा न० १८७/२०१० थाना गुडामालाणी पर दर्ज करवाया।

वृत्त बालोतरा

  1. श्री चंद्राराम पुत्र जवानाराम भील नि० अजीत ने मुल्जीम अज्ञात के विरुद्ध मुल्जीम द्वारा रात्रि मे घर मे प्रवेश कर रूपये व गहना चोरी कर ले जाने पर मुकदमा न० १५८/२०१० धारा ४५७, ३८० भा०द०स० थाना समदरी पर दर्ज करवाया।

No comments: