१ श्री दशरथ सिंह उ० नि० थाना कल्याणपुर व पुलिस पार्टी ने नाकाबंदी के दौरान जोधपुर से बालोतरा जा रही बस न० आर जे १९ ००९१को रुक्वाकर यात्री राम लाल पुत्र विरधा राम विश्नोई नि० उन्दडी थाना गुडामालानी की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से ५०० ग्राम अफीम का दूध अवैध रुप से पाई जाने पर मुकदमा न० २४ धारा ८/१८ एन डी पी एस एक्ट दर्ज किया गया, अनुसंधान श्री इंद्र सिंह उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
२ श्री तुलछा राम पुत्र शंकरा राम मेग्वाल नि० देवड़ा ने नागा राम पुत्र लक्ष्मण राम नि० पाउ के विरुद्ध जीप को तेज गति एवं लापरवाही से चलाना जिससे उसके व अन्य के चोटें आना इत्यादि का धारा २७९,३३७, आइ० पी० सी० व १८४ एम् वी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
३ गिरधर सिंह पुत्र छैल सिंह राजपूत नि० मगरा ने स्कोर्पियो वाहन सं आर जे १९ ती ३७१४ के चालक के विर्रुद्ध तेज गति एवं लापरवाही से चलाकर ट्रक्टर के टक्कर मारना इत्यादि का मुकदमा धारा २७९, ३३७ आइ० पी० सी० के तहत दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री नारायण सिंह स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
४ श्रीमती रेवान्ती देवी पत्नी राम लाल प्रजापत नि० जसोल ने मुलजिम धर्मं राम पुत्र कोजा राम प्रजापत नि० जसोल वगेरह द्वारा बाडे में प्रवेश कर मारपीट करने पर बालोतरा थाने पर ४४७, ३२३ भा० दं० स० में दर्ज हुआ। अनुसंधान प्रेम कुमार हेड कानि० द्वारा किया जा रहा है।
५ आसू राम पुत्र किशन लाल मेगवाल नि० महाबार पीथल बाड़मेर ने सबीर खान पुत्र फतह अली नि० ढानी बाज़ार के विरुद्ध पाइपों को तोडना व मारपीट करना इत्यादि का धारा ४४७, ३७९, ३२३ आई पी सी० व ३ पी दी० पी पी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री जीरा राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
६ जोगराज पुत्र मेहरा राम शर्मा नि० जोधपुर ने तारा देवी पत्नी प्यारे लाल जाट नि० बाड़मेर वगेरह द्वारा दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना व मारपीट करना इत्यादि का धारा १४३, ३२३, ४९८अ भा० दं० स० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री जय सिंह नि० पु० कोतवाली द्वारा किया जा रहा है।
७ शिव लाल पुत्र हरचंद मेगवाल नि० भाद्खा ने मुलजिम मोहम्मद पुत्र नजल मुस्लमान नि० नागड़दा वगेरह द्वारा एक राय होकर मारपीट कर अपशब्दों से अपमानित करना इत्यादि का पुलिस थाना सदर पर १४३, ३२३ भा० दं० स० व एस सी एस टी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री लाख्मन्न राय राठोड़ द्वारा किया जा रहा है।
८ हेराज राम स० उ० नि० व पुलिस पार्टी द्वारा प्रदीप उर्फ़ पिंटू पुत्र सुकन राज जैन नि० बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलना व अंक लगाना इत्यादि के जुर्म मे धारा १३ आर० पी० जी० ओ० में थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान चुतारा राम उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
९ बाबु लाल पुत्र हीरा राम मेगवाल नि० सडा ने मीर मोहम्मद पुत्र जुम्मे मोहम्मद नि० भीनमाल के विरुद्ध मोटर साईकिल को तेज गति व लापरवाही से चलाने से चोटें आना इत्यादी का धारा २७९, ३३७आइ० पी० सी० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री कालूराम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
१० ओ म प्रकाश पुत्र भंवर लाल सुथार पटवारी गुडामालानी ने अज्ञात मुलजिम के विरुद्ध रात्री में पटवार भवन में घुसकर ३००० रुपये व सामान चुराकर ले जाना इत्यादी का मुक़दमा ४५७, ३८० आइ० पी० सी० के तहत दर्ज करवाया ।
No comments:
Post a Comment