१ दिनांक १४-०५-०७ को श्री लखमण राय राठोड़ के नेतृत्व में चलाये गए अवैध एवं नकली सीडी व अश्लील कैसेट्स धर पकड़ अभियान के तहत विभिन्न पुलिस दल ने भारी मात्रा में नकली व अश्लील सीडी बरामद कर पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर धारा ५१, ५२क्, ६३, ६८ कॉपीराइट एक्ट, ४/६ महिला अशिष्ट रुपण अधिनियम व २९२ भा० दं० सं० के तहत प्रकरण दर्ज किये । कार्यवाही के दौरान श्री जय सिंह नाथावत नि० पु० ने ललित कुमार पुत्र दुर्गा दास सिन्धी, पुराना पोस्ट ऑफिस से २०० नकली व ११ ब्ल्यु सीडी, श्री हेमा राम उ० नि० द्वारा जसवंत सिंह पुत्र भेरू सिंह राजपूत, नेहरू नगर से १८० नकली व 3 ब्ल्यु सीडी, श्री बगडा राम द्वारा दीपक कुमार पुत्र जुमन कुमार सिंधी, चोह्टन रोड़ से १४० नकली व ५ ब्ल्यु सीडी बरामद की गई।
२ श्री बाबु लाल पुत्र लालू सोनी सोनी निवासी बाटाडु ने मुलजिम खेता राम पुत्र जगा राम जाट नि काश्मीर के विरुद्ध ट्रक्टर को तेज गति एवं लापरवाही से चलाने एवं टक्कर मारने से उसके भाई के चोटें आना इत्यादि का धारा २७९, ३३७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
३ श्री भेरा राम पुत्र खिमा राम सोनी नि० छीतर का पर ने मुलजिम अमरा पुत्र मुकना जाट नि० सरनू के विरुद्ध गाडी को तेज एवं लापरवाही से चलाकर उसके लड़के के टक्कर मारने का धारा २७९, ३३७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
४ प्रार्थी श्री भागीरथ राम विश्नोई तहसीलदार बायतु ने मुलजिम भोमा राम पुत्र अमरा राम जाट नि० मलवा इत्यादि ६ के विरुद्ध श्रीमती वीरों देवी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना व दिनांक १९-०२-२००७ को पकड़ कर टंके में डालना जिससे मृत्यु होने इत्यादि का धारा ४९८अ व ३०४ बी भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
५ श्रीमती जमना पत्नी हुकमा राम नि० केसुम्बला ने मुलजिम हुकमा राम पुत्र पुरखा राम जाट नि० केसुम्ब्ला के विरुद्ध धोखा कर खेत की फर्जी रजिस्ट्री करवाने का धारा ४२०, १२०बी भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री उम्मेद सिंह थानाधिकारी गिडां द्वारा किया जा रहा है।
६ श्री नरेन्द्र सिंह पुत्र राय सिंह नि० जोब्नेर ने मुलजिम भवानी सिंह राजपूत नि० जोब्नेर के विरुद्ध उसके भाई को चाक़ू दिखाकर जीप आर० जे० १४ सी ३९३६ छीनकर ले जाना इत्यादि का धारा ३८४ भा० दं० सं- के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान थानाधिकारी धोरिमंना द्वारा किया जा रहा है।
७ श्री जालम सिंह पुत्र मोहन सिंह जाति रावणा राजपूत नि० बालोतरा ने मदन लाल पुत्र दल्ला राम हरिजन नि० बालोतरा इत्यादी ८ द्वारा एक राय होकर उसकी होटल में प्रवेश कर लाठियों व तलवारों से लेस होकर उसके साथ मारपीट करना व रूपये चुराना इत्यादी का धारा ४५८, ३२३, ४२७, ३८० भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री लाला राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
८ श्री बाबु लाल पुत्र सुरजा राम जाति हरिजन नि० बालोतरा ने मुलजिम हेमू पुत्र मोहन लाल हरिजन नि० प्रतापनगर जोधपुर के विरुद्ध उसकी पत् पत्नी को बहला कर सोने व चांदी के गहने चुराना इत्यादी का धारा ३८० भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री लाला राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
No comments:
Post a Comment