1 श्री माणक राम उ० नि० थानाधिकारी गिराब व पुलिस पार्टी द्वारा हार्ड कोर अपराधी भुत्तिया उर्फ़ बरकत अली पुत्र इब्राहीम मुस्लमान नि० पोसमा थाना गिराब को गिरफ्तारी वारंट द्वारा गिरफ्तार किया गया।
२ श्री चिमना राम स० उ० नि० व पुलिस पार्टी थाना समदडी द्वारा ग़ैर सायल पप्पू खान पुत्र आसन खान मुसलमान नि० अजीत को ग्राम अजीत में शांति भंग करने पर धारा १५१/१०७ दं० प्र० सं० के तहत गिरफ्तार किया गया।
No comments:
Post a Comment