Wednesday, May 16, 2007

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री जय सिंह नि० पु० थाना कोतवाली व पुलिस पार्टी द्वारा हरखा राम पुत्र चन्दा राम भील नि० महाबार को गिरफ्तार कर उससे ८ क्विंटल अवैध रूप से गीली लकड़ी बरामद कर धारा ४१, ४२ फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान जैरा राम स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
२ श्री महेन्द्र कुमार पुत्र मीठा लाल माली नि० सिवाना ने चुना राम पुत्र सुजाना राम मेघवाल नि० सडा के विरुद्ध गाडी न० आर० जे० २७ जीं ६१५१ को तेज गति एवं लापरवाही से चलाकर पलटी खिलाना जिससे लोगों के चोटें आने इत्यादि का धारा २७९, ३३७ भा० दं० सं० के तहत दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री प्रेम कुमार हैड कानि० द्वारा किया जा रहा है।
३ श्री खिंया राम पुत्र मगता राम कलबी नि० असाडा ने रामा राम पुत्र मुकन राम विश्नोई नि० डोली वगेरह २ के विरुद्ध मुलजिम द्वारा कार से उनको जान से मरने कि नियत से टक्कर मारना व चोटें पहुँचाने इत्यादि का धारा ३०७, ३४१, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री दशरथ सिंह थानाधिकारी कल्याणपुर द्वारा किया जा रहा है।
४ श्री गोविन्द पुत्र रामा राम कुमावत नि० इंदिरा नगर बाड़मेर ने मुलजिम रुप सिंह के विरुद्ध मोटर साईकिल को तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसके भाई को टक्कर मरकर चोटें पहुँचाने इत्यादि का धारा २७९, ३३७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री हमजा खान स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
५ श्रीमती लीमा पत्नी बलराम प्रजापत नि० आकल ने रामा राम पुत्र काना राम प्रजापत वगेरह ३ के विरुद्ध मुस्त्गिस के खेत में घुसकर छेड़ छाड़ कार मारपीट करने इत्यादि का धारा ४४७, ५०४, ३५४, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान थानाधिकारी सेद्वा द्वारा किया जा रहा है।

3 comments:

Ramashankar said...

इस ब्लाग की आज जानकारी हूई . देखा तो अच्छा लगा कि पुलिस अब सूचना प्रौद्योगिकी को अपना रही है. साथ ही आप चाहे तो अपनी सक्सेस स्टोरी भी दे सकते हैं. मसलन कोई हत्या के मामले का खुलासा हुआ तो इस पर पूरी कहानी दी जा सकती है. किस तरह पुलिस न पता लगाया कैसे हत्या हुई आदि इससे इस ब्लाग की रीडरशिप भी बढेगी. हो सके तो सप्ताह में प्रतिदिन दे. चाहे कोई पुरानी सक्सेस स्टोरी ही क्यों न हो.

BARMERPOLICE said...

Thanks for visit us.
We hope that you will read our blog on daily basis and we try to continue as you wrote.
Thanks a lot.

Barmer Police

Kanabati Kurrrrrrrrr said...

Prayas vastav me sarahniya hai. Aam janta me Police ke prati vishvash paida karne, our apni karyapranali, pratibadhatta ko pradarshit karne ka yeh udahran anya jilon our rajyon ki police ko bhi apnana chahiye.