Friday, May 25, 2007

पिछले २४ घंटों मे गिरफ्तार व्यक्ति

१- श्री लाधू राम स० उ० नि० थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा पंकज पुत्र गुलाब चंद, भगु पुत्र मिश्री मल व पुर्षोँ तम पुत्र खिम गिरी नि० गुप्ता ट्रांसपोर्ट बालोतरा को धारा ४१/१०९ द० प्र० स० मे गिरफ्तार किया गया। इसी तरह श्री किशन सिंह उ० नि० द्वारा ओम प्रकाश सोनी नि० बड़ी सान्दरी जिला चितोरगढ़ को धारा ४५७,३८०,४११ भा० द० स० मे गिरफ्तार कर उनके कब्जा से सोना चांदी के जेवरात किमतन ८०,००० के बरामद किया।
२- श्री शंकर सिंह हेड का० थाना गिराब द्वारा सता राम पुत्र कुम्पा राम, भीखा राम पुत्र आदा राम, भाना राम पुत्र आइदान जाती मेघवाल नि० खुडानी को धारा ३७९,४२९ भा० द० स० मे गिरफ्तार किया।

3 comments:

उमाशंकर सिंह said...

अगर ये बारमेर पुलिस का आधिकारिक ब्लाग है तो ये बिल्कुल नई और अच्छी शुरुआत है। मैं पेशे से पत्रकार हूं और एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग करता हूं। पुलिस की इस पहल पर अच्छे उद्देश्य के लिए अपनी कैपिसिटी में मैं कुछ योगदान कर सकूं तो मुझे खुशी होगी। शुभकामनाएं

मुझे मेरे ब्लाग पर संपर्क किया जा सकता है।

उमाशंकर सिंह
NDTV
http://valleyoftruth.blogspot.com

उमाशंकर सिंह said...

अगर ये बारमेर पुलिस का आधिकारिक ब्लाग है तो ये बिल्कुल नई और अच्छी शुरुआत है। मैं पेशे से पत्रकार हूं और एनडीटीवी के लिए रिपोर्टिंग करता हूं। पुलिस की इस पहल पर अच्छे उद्देश्य के लिए अपनी कैपिसिटी में मैं कुछ योगदान कर सकूं तो मुझे खुशी होगी। शुभकामनाएं

मुझे मेरे ब्लाग पर संपर्क किया जा सकता है।

उमाशंकर सिंह
NDTV
http://valleyoftruth.blogspot.com

BARMERPOLICE said...

Dear Umashankarji,

Yes, It is our official blog. You are welcome for your useful suggessions and helping our motives. We will be thankful to you if you would provide your valuable suggestion to us.
Thx.
BLOG UPDATION CELL
Barmer Police