Friday, May 25, 2007

२४ घंटो में दर्ज अपराध

१- श्री मांगी लाल उ० नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा थाना सदर द्वारा मुलजिम शेर सिंह पुत्र राम सिंह राजपूत नि० बाड़मेर को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध २८ बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर पुलिस थाना सदर बाड़मेर पर मुकदमा न० १७०/२४-०५-०७ धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम मे दर्ज कर अनुसंधान नारायण सिंह स० उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
२- श्री दुर्गा राम पुत्र सवा भील नि० मेवानगर ने चेतन पुत्र सवा भील नि० मेवानगर के विरूद्व ढानी को जलाना इत्यादी पर धारा ४३६ भा० द० स० मे दर्ज कर अनुचंधन चुतरा राम उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
३- श्री माधो सिंह पुत्र बाग सिंह राजपूत नि० जे० टी० ओ० समदरी ने अज्ञात के विरूद्व टेलीफोन के तार काटकर चुराना इत्यादी धारा ३७९ भा० द० स० मे दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी द्वारा किया जा रहा है।
४- श्री देवा राम स० उ० नि० मय पुलिस पार्टी द्वारा अनूप सिंह पुत्र चेन सिंह राजपूत नि० पिप्लून को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से टोपिदार बंदूक बरामद कर धारा ३/२५ आर्म्स एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी सिवाना द्वारा किया जा रहा है।

2 comments:

उमाशंकर सिंह said...

एसपी साहब से अभी ब्लाग पर दिए उनके नंबर पर बात हुई। जल्दबाज़ी में मैं उनका नाम तक नहीं पूछ पाया। बस शुभकामनाएं दीं इस अनोखी पहल के लिए। बताना चाहता हूं कि मेरे एक मित्र ने चोरी गई गाड़ियों को पकड़वाने के लिए एक अनोखी वेबसाईट की शुरुआत की है। पूरे देश की पुलिस के फोन नंबर जैसी जानकारी वो अपनी साईट पर डाल रहे हैं और इनका सहयोग भी उन्हें चाहिए। मुझे लगता है कि मैं अपने उस दोस्त और बारमेर, राजस्थान पुलिस के बीच एक सेतु का काम कर सकता हूं... अगर आप लोगों को ऐसा ज़रुरी लगे। बस एक बार मुझे इतल्ला कर दें।

शुक्रिया

उमाशंकर सिंह
एनडीटीवी, नई दिल्ली
http://valleyoftruth.blogspot.com

BARMERPOLICE said...

Dear Shankarji,

The name of our SP Sahab is Dr. Nitin Deep Blaggan. You are welcome to any type of helping in our motives.
Thx,
Blog updation Cell,
BARMER POLICE.