Thursday, May 17, 2007

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री तारा राम थानाधिकारी सेडवा व पुलिस पार्टी द्वारा जगदीश पुत्र फुसा राम विश्नोई नि गुले कि बेरी के कब्जे से ११ बोतल हथकढ़ी शराब बरामद कर धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान खीम सिंह हैड कानि० द्वारा किया जा रहा है।

२ श्री जीवा राम पुत्र मगन राम राम कल्बी नि० अराबा ने रामा राम पुत्र गुमना राम विश्नोई न० डोली कला वगेरह २ के विरुद्ध मुस्त० को मारने की नियत से कार से टक्कर मारने इत्यादी का धारा ३०७, ३४१, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान दशरथ सिंह द्वारा किया जा रहा है।

३ मंजू पत्नी शंकर लाल नि० बाड़मेर ने शंकर लाल वगेरह नि० सांचोर के विरुद्ध दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने इत्यादि का धारा ४९८अ , ४०६ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा थाना कोतवाली पर दर्ज करवाया।

४ श्री हिंगलाज दान पुत्र मूलदान चारण नि-कोदुर ने मुलजिम कान्ति लाल पुत्र रूपा राम माली नि पचपद्रा वगेरा ४ के विरूद्व मुस्त- को रोककर मारपीट करना इत्यादि का धारा ३४१, ३२३, ३०८, ३७९ भा० दं० सं के तहत दर्ज करवाया।

५ भूरा राम पुत्र मांगी लाल प्रजापत नि० बालोतरा ने नेना राम पुत्र मांगी लाल प्रजापत नि० बालोतरा वगेरह ५ के विरुद्ध घर में घुसकर उसकी पत्नी के कपडे फाड़ कर लज्जा भंग करना इत्यादि का धारा ४५१, ३५४, ३२३, ५०४ भा० दं० सं० के तहत दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री हैराज राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

६ गंगा विशन स०उ०नि० व पुलिस पार्टी थाना सदर द्वारा रतन सिंह पुत्र उत्तम सिंह राजपूत नि० गुडीसर के कब्जे से ७ बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।

७ द्वारका राम पुत्र माना राम माली निवासी भेंसका ने पुलिस थाना शिव पर रिपोर्ट प्रस्तुत की कि श्रीमती रानी पत्नी नरपत राम माली निवासी शिव के कपड़ों में अचानक आग लगने से वह जल गई। पुलिस थाना थाना शिव पर मार्ग सं० २ धारा १७४ सी आर पी सी के तहत दर्ज किया गया।

८ भंवर सिंह उ०नि० ने गश्त के दौरान कैर फांटा के पास पानी का टेंकर लावारिश हालात मे धारा १०२ सी आर पी सी के तहत कब्जे में लिया गया। गाड़ी नं आर जे १४ २जी १८४९।

९ श्री चुतारा राम व पुलिस परती बलोतरा ने जय देव पुत्र प्रेम किशन नि० जोधपुर से भारी मात्रा मे विश्फोटक पदार्थ बरामद कर मुकदमा दर्ज किया। बरामद पदार्थ में १३ कार्टून उच्च विश्फोटक पदार्थ, ५७० मीटर सेफ्टी वायर, २७ कटते अमोनियम नाई ट्रेत, ७ डेटोनेटर मय सेफ्टी फ़्युज व महिंद्रा पिक अप गाड़ी बरामद किये।

4 comments:

अनुनाद सिंह said...

बाड़मेर पुलिस की संवेदनशीलता और पारदर्शिता को शत्-शत् नमन ! आपकी यह पहल प्रशंशा की अधिकारी है और अन्य विभागों द्वारा अनुकरण करने योग्य है।

Sagar Chand Nahar said...

राम राम सा
कांई बात है, घणौं मजेदार है। अच्छा आप ई ब्लॉग ने नारद र हिन्दी ब्लॉग्स डॉट कॉम पर रजिस्टर करा ल्यौ। दोन्यू रा रो लिंक यान है।
नारद

हिन्दी ब्लॉग्स

Ayodhya Prasad said...

Please have a look at the responce this blog has recieved at http://chauthakhambha.blogspot.com/

अनूप शुक्ल said...

बहुत अच्छा प्रयास है। इस जारी रखें!