श्री नितिन दीप ब्लग्गन , पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देशन में बाड़मेर पुलिस ने एक अनूठी पहल प्रारम्भ की है। मानवीय संवेदनाओं को दृष्टिगत रखते हुए जिला पुलिस द्वारा उच्च मार्ग पर स्थित सभी थानों में नियुक्त पुलिसकर्मियों को प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण राजकीय चिकित्सालय के अनुभवी चिकित्सकों एवं अन्य कर्मियों द्वारा पुलिस लाइन में दिया जा रहा है। उच्च मार्ग स्थित थानों के अतिरिक्त यातायात पुलिस कर्मियों एवं महिला पुलिस कर्मियों को भी उक्त प्रशिक्षण मे शामिल किया गया है। दूरस्थ क्षेत्र जहाँ त्वरित चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो सकती है, वहां इन पुलिस कर्मियों द्वारा राहत प्रदान की जायेगी।
No comments:
Post a Comment