१ श्री रामप्रताप सिंह उ०नि० थानाधिकारी गुडा मालानी व पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम ओखा राम पुत्र बजा राम मेगवाल नि० हेमागुडा को गिरफ्तार किया जाकर उसके कब्जे से २ बोतल कच्ची शराब बरामद की तथा १६/५४ आबकारी अधिनियम मे मुकदमा दर्ज किया गया।
२ श्री हेराज राम स०उ०नि० थाना बालोतरा व पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम शरीफ खान पुत्र फतह खान मुस्लमान नि० बागावास को ट्रक में बिना टीपी के गीली लकड़ी परिवहन करते पाये जाने पर ४१/४२ फॉरेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का अनुसंधान श्री लाला राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
३ बुद्धा राम पुत्र चुना राम भील नि० बागावास ने मुल्जिमा वसनी पत्नी शंकर नट नि० बालोतरा के विरुद्ध एक राय होकर उसके संबंधियों के साथ मारपीट करने इत्यादि का धारा ४५२, ३२३ भा० दं० सं० के तहत अपराध दर्ज करवाया। अनुसंधान हेराज राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
4 सांवल पुत्र पूनम जी देवासी ने मोखम सिंह पुत्र आम्ब सिंह वगेरह ७ के विरुद्ध एक राय होकर हमला कर रात्री में उसकी भतीज की पत्नी व भाभी के साथ मारपीट करना और वगता राम का अपहरण करना इत्यादि का धारा १४३, ४५७, ३२३, ३४२, ३६५, ३२७ भा० दं० सं० के तहत अपराध दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री छुग सिंह स०उ०नि० पु० थाना बालोतरा द्वारा किया जा रहा है।
५ श्रीमती समंदा उर्फ़ कमला पत्नी सदुला जाट नि० तारातरा ने उसके पति व ६ के विरुद्ध दहेज़ के लिया प्रताड़ित करने व गहना उतारकर घर से बाहर करना इत्यादी का धारा ४९८अ, ३२३, ३४२,, ४०६ भ० दं० सं के तहत थाना चोह्टन पर मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री मदन लाल उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
२ श्री हेराज राम स०उ०नि० थाना बालोतरा व पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम शरीफ खान पुत्र फतह खान मुस्लमान नि० बागावास को ट्रक में बिना टीपी के गीली लकड़ी परिवहन करते पाये जाने पर ४१/४२ फॉरेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का अनुसंधान श्री लाला राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
३ बुद्धा राम पुत्र चुना राम भील नि० बागावास ने मुल्जिमा वसनी पत्नी शंकर नट नि० बालोतरा के विरुद्ध एक राय होकर उसके संबंधियों के साथ मारपीट करने इत्यादि का धारा ४५२, ३२३ भा० दं० सं० के तहत अपराध दर्ज करवाया। अनुसंधान हेराज राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
4 सांवल पुत्र पूनम जी देवासी ने मोखम सिंह पुत्र आम्ब सिंह वगेरह ७ के विरुद्ध एक राय होकर हमला कर रात्री में उसकी भतीज की पत्नी व भाभी के साथ मारपीट करना और वगता राम का अपहरण करना इत्यादि का धारा १४३, ४५७, ३२३, ३४२, ३६५, ३२७ भा० दं० सं० के तहत अपराध दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री छुग सिंह स०उ०नि० पु० थाना बालोतरा द्वारा किया जा रहा है।
५ श्रीमती समंदा उर्फ़ कमला पत्नी सदुला जाट नि० तारातरा ने उसके पति व ६ के विरुद्ध दहेज़ के लिया प्रताड़ित करने व गहना उतारकर घर से बाहर करना इत्यादी का धारा ४९८अ, ३२३, ३४२,, ४०६ भ० दं० सं के तहत थाना चोह्टन पर मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री मदन लाल उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।
६ रुप सिंह पुत्र राजू सिंह राजपुरोहित नि० बालोतरा ने कैलाश गौड के विरुद्ध रास्ता रोककर मारपीट कर उसके बहनोई से ३८,००० रूपये छीनकर ले जाने इत्यादी आशय का धारा ३४१, ३२३, ३५२, ३८४ भा० दं० सं० के थाहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान चुतरा राम उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
७ श्री मनीष चारण थानाधिकारी बायतु ने देदा राम पुत्र दाना राम जाट नि० नोसर से बिना अनुज्ञा पत्र के अवैध २२५ ग्राम बारूद व १७ फीट जिलेटिन की छडें बरामद कर धारा ५, ९ख भारतीय विश्फोटक पदार्थ अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान हरी सिंह स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है। इसी ही तरह श्री हरी सिंह स०उ०नि० पु० थाना बायतु ने निम्बा राम पुत्र गोमा राम जाट नि० नोसर से ४२५ ग्राम बारूद व २१ फीट जिलेटिन की छडें बरामद कर उपरियुक्त धारा में अलग से मुकदमा दर्ज किया, जिसका अनुसंधान श्री मनीष चारण थानाधिकारी बायतु द्वारा किया जा रहा है।
८ श्री रह्मादा पुत्र मीरा मुस्लमान नि० असाडी ने अपनी रिपोर्ट में लिखकर थानाधिकारी गिराब को अवगत करवाया की उसका पुत्र फतिया का काफी दिनों से दिमाग संतुलन ठीक नहीं था जिसने खेजडी के पेड पर फांसी खाकर आत्म हत्या कर ली है। थानाधिकारी ने मार्ग धारा १७४ दं० प्र० सं० के तहत दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
No comments:
Post a Comment