Saturday, May 19, 2007

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री राजेंद्र सिंह हैड कानि० व पुलिस पार्टी ने जग राम पुत्र प्रेमराम भील नि० मांगी को बिना लाइसेंस के एक लोहे के धारदार हथियार कब्जे में रखने इत्यादि के संदर्भ में धारा ४/२५ आर्म्स एक्ट में मेक्दामा दर्ज कर हथियार बरामद किया।

२ श्री तारा राम नि० पु० थानाधिकारी सेड़वा ने गुलाम पुत्र सुलेमान मुस्लमान नि० आलू का तला के विरुद्ध गीली लकड़ी ट्रक्टर में परिवहन करते पाये जाने पर धारा ४२/४७ फॉरेस्ट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया।

३ श्री देवा राम हैड कानि० व पुलिस पार्टी ने धन सिंह पुत्र जुन्झार सिंह राजपूत नि० बन्धडा के विरुद्ध अवैध हथकढ़ी शराब रखने पर धारा १६, १९/५४ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान थानाधिकारी गिराब द्वारा किया जा रहा है।

४ अचला राम पुत्र चुन्नी लाल जाट नि० चिड़िया मोटा राम जाट नि० धन्ने की ढाणी के विरुद्ध वाहन को तेज गति एवं लापरवाही से चलाना जिससे खलाची उदा राम की नीचे गिरने से मृत्यु होना इत्यादि के संदर्भ में धारा २७९, ३०४अ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

५ चंपा लाल पुत्र गुणेशा राम प्रजापत नि० बिठुजा ने हान्स राज पुत्र मोहन लाल मेघवाल के विरुद्ध टेक्सी वाहन को तेज व लापरवाही से चलाकर उसकी पत्नी के टक्कर मारना इत्यादि पर धारा २७९, ३३७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

६ नाथा राम पुत्र नेना राम जाट नि० सवाऊ पदम सिंह ने बाला राम पुत्र डाला राम जाट नि० सवाऊ पदम सिंह के विरुद्ध ट्रक को तेज गति व लापरवाही से चलाकर बोलेरो केम्पर के टक्कर मारने इत्यादि का धारा २७९, ३३७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान थानाधिकारी गोमा राम हैड कानि० द्वारा किया जा रहा है।

७ वीर सिंह पुत्र जगनाथ सिंह अधि० अभियंता शिव ने अज्ञात मुलजिम के विरुद्ध बिजली के खंभों से तार काट कर ले जाने का पु० थाना शिव पर ३७९ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री देवा राम हैड कानि० द्वारा किया जा रहा है।

८ श्री सिकंदर पुत्र गुलाल मुस्लमान नि० सुजों का निवान ने मूमल पुत्र अली मोहम्मद के विरुद्ध खेत मे प्रवेश कर मारपीट करना इत्यादि का धारा ४४७, ३४१, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान भंजन राम उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

९ श्रीमती उकी पत्नी नार्सिंगा राम बागरी नि० बाड़मेर श्यामू बागरी नि० जोधपुर के विरुद्ध दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने इत्यादि का धारा ४९८अ, ३२३ भा० दं० सं० पु० थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज करवाया, जिसका अनुसंधान थानाधिकारी कोतवाली द्वारा किया जा रहा है।

१० श्री जय सिंह थानाधिकारी कोतवाली व पुलिस पार्टी द्वारा कपिल देव पुत्र सुखदेव हरिजन व अन्य को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते पाए जाने पर गिरफ्तार कर १३ आर०पी०जी०ओ० के तहत मुकदमा दर्ज किया। मुलजिमों से ताश के पत्ते व १०,९३५ रूपये बरामद किये गए। अनुसंधान सुश्री अनिता रानी, उ० नि० द्वारा किया जा रहा है।

११ श्री राणा राम पुत्र पनुराम मेघवाल नि० बामनोर ने गोरखा पुत्र बजता राम मेघवाल नि०बामनोर के विरुद्ध उसकी पत्नी के साथ मारपीट करना व छेड़छाड़ करना इत्यादि का धारा ४५८, ३५४, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान अचला राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

१२ श्री नारायणा राम पुत्र बिजलू माली नि० शिव ने वीरेंद्र पुत्र बागालू माली नि० पोखरण के विरुद्ध उसकी पत्नी को बहला फुसला कर ले जाना इत्यादि का धारा ३६६ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री रूपा राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

4 comments:

ALOK PURANIK said...

बधाई,कि भारतीय पुलिस भी अब तकनीक के युग में आई। जिस भी पुलिस अफसर ने यह ब्लाग शुरु किया है। जनता को जानकारियां देने का यह नया सिलसिला शुरु किया है, उसे भारतीय गणतंत्र का यह नागरिक अपना हार्दिक नमन प्रेषित करता है। आलोक पुराणिक

नीरज दीवान said...

जयहिन्द,
बाड़मेर पुलिस के हर जवान और अधिकारी को बधाई. तकनीक का सही इस्तेमाल और आम जनता के लिए जानकारी सुलभ कराने के लिए आभार. इससे सरकारी कामकाज में पारदर्शिता बढ़ेगी.

नीरज दीवान (कीबोर्ड के सिपाही)
http://neerajdiwan.wordpress.com

मसिजीवी said...

चिट्ठाकारी वाकई सार्थक दिशा में बढ़ी।
हमारी बधाई स्‍वीकार करें।

Ayodhya Prasad said...

Aapki charcha India Today ke taaza ank mei hai:

http://chauthakhambha.blogspot.com/2007/05/blog-post_720.html