Monday, May 21, 2007

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री रावता राम पुत्र खेता राम जाट नि० मनियाना ने मुल्जिम गुरू देव सिंह गुरू बक्ष सिंह नि० तलवारी पंजाब के विरूद्व ट्रक को तेज व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भाई के टक्कर मारना इत्यादि का धारा २७९,३३७, भा० द० स० मे दर्ज करवाया। अनुसंधान भूर सिंह हैड कानि० द्वारा किया जा रहा है।

२ श्री चुन्नी लाल पुत्र मंगल सिंह पुरोहित नि० लुदराडा ने मुलजिम महिपाल सिंह पुत्र देवी सिंह भाटी नि० जालौर के विरूद्व शराब पीकर लहराता हुआ आकर सामने आ रही कार को टक्कर मारना जिससे चोटे आना इत्यादी का धारा २७९, ३३७ भा.द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया । अनुसंधान हेराज राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

३ श्री वीरमा राम पुत्र गुलू राम भील नि० नवाताला ने दयाल राम पुत्र वीरमा राम भील नि० नवताला वगेरह ३ के विरुद्ध जानलेवा हमला कर लाठियों व कुल्हाडियों से चोटें पहुँचाना इत्यादि का धारा ३४१, ३२३, ३२५, ३०७/३४ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री भंवर सिंह उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

४ श्री दयाला राम पुत्र वीरमा राम भील नि० नवातला ने वीरमा राम पुत्र गुलू राम भील नि० नवातला के विरुद्ध एक राय होकर वीरमा राम व उसके भाईयों व औरतों द्वारा लाठियों से मारपीट करना इत्यादि का धारा ३४१, ३२३, ३२५, ४५१, १४७ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री भंवर सिंह उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

५ श्री देवा राम पुत्र जोगा राम भील नि० असोतारा ने मुरली दास संत नि० असोत्रा वगेरह ३ के विरुद्ध पालतू उँठ को लाठियों से मारकर घायल करना जिससे उँठ कि मृत्यु होने इत्यादि का धारा ४२९ भा० दं० सं० के तहत पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री राम सिंह उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

६ श्री दली चंद पुत्र भोमारा मोची नि० सिन्धरी ने मिश्रा सिंह पुत्र शंकर सिंह पुरोहित नि० कलुदी के विरुद्ध बस से उतारकर शराब के लिए पैसे मांगना, मना करने पर ५३० रूपये चोरी करना व जातिगत शब्दों से अपमानित करना इत्यादी का धारा ३४१, ३२३, ३४३, ३२७, ३७९ भा० दं० सं० व एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान उप अधीक्षक पुलिस, बालोतरा द्वारा किया जा रहा है।

७ श्री अमर सिंह पुत्र जवाहर सिंह पुरोहित नि० बालेरा ने ट्रक टेलर पी बी २९ जीं ९८७२ के चालक के विरुद्ध वाहन को तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसके वाहन के टक्कर मारना जिससे उसके भाई रग सिंह कि मृत्यु होने इत्यादी का धारा २७९, ३०४अ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री नारायण सिंह स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

८ श्रीमती गीता देवी पत्नी भीख भारती स्वामी नि० गंधाव कलां ने वीरध भारती पुत्र पदम भारती स्वामी नि० गंधाव कलां के विरुद्ध गवाडी में प्रवेश कर मारपीट करना इत्यादी का धारा ४५१, ३२३ भा० दं० सं० के तहत दर्ज करवाया। प्रकरण का अनुसंधान श्री लाखा राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

No comments: