१ श्री काना राम पुत्र मूला राम जाट नि० बाधकिया ने मंगला राम पुत्र नाथा राम भील के विरुद्ध उँठ किमतन २०००० रूपये चुराने का धारा ३७९ भा० दं० सं० के तहत पुलिस थाना सेडवा पर दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री भीख राम उ०नि० द्वारा किया जा रहा है। उँठ बरामद कर मुलजिम कि गिरफ्तारी की गई।
२ श्री शंकर राम पुत्र थाना राम नि दरुडा ने मुन्ना खान पुत्र इकतार खान नि० दरुडा वगेरह ४ के विरुद्ध उसके लड़के मगा राम को पकड़ कर अप्राकृतिक मैथुन करना व रिपोर्ट करने आने पर उसके साथ मारपीट करना व जातिगत शब्दों से अपमानित करने का धारा ३४१, ३२३, ३७७ भा० दं० सं० व एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री लखमन राय राठौर उप अधीक्षक पुलिस बाड़मेर द्वारा किया जा रहा है।
३ श्री मोती राम पुत्र उका राम बागरी नि० सिन्धरी ने पूना राम पुत्र खेता राम बागरी वगेरह ५ के विरुद्ध एक राय होकर उसके साथ मारपीट करने का धारा १४३, ३४१, ३२३ भा दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
४ श्री मदन लाल थानाधिकारी चोह्टन व पुलिस पार्टी ने फोटा राम पुत्र टीला राम भी नि० आन्टिया के विरुद्ध ६ बोतल कच्ची शराब कब्जे मे रखने पर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
५ श्री रावता राम हैड कनि० पुलिस थाना सिन्धरी व पुलिस पार्टी ने मोहन सिंह पुत्र शंकर सिंह पुरोहित नि० कालूडी वगेरह २ के विरुद्ध अवैध रूप से १६४ पव्वे सादा देशी शराब व ८ पव्वे अंग्रेजी शराब के कब्जा में रखना इत्यादी पर धारा १९/५४ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान कालू राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
६ श्री किशन राम पुत्र पूनम राम मेघवाल नि० झाख ने मानसिंह पुत्र शैतान सिंह राजपूत नि० पाबुमाली के विरुद्ध रास्ता रोककर मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित करने इत्यादी का धारा ३४१, ३२३ भा० दं० सं० व एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री लखमन राय राठौर उप अधीक्षक बाड़मेर द्वारा किया जा रहा है।
७ श्री सुरेश कुमार पुत्र इश्वर लाल संत नि० सिवाना ने अज्ञात मुलजिम के विरुद्ध रात्री के समय उसके मकान का दरवाजा तोड़कर रंगीन टी वी, डी वी डी, गेस की २ टंकियाँ इत्यादी चुराकर ले जाने का धारा ४५७, ३८० भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री राम सिंह उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
२ श्री शंकर राम पुत्र थाना राम नि दरुडा ने मुन्ना खान पुत्र इकतार खान नि० दरुडा वगेरह ४ के विरुद्ध उसके लड़के मगा राम को पकड़ कर अप्राकृतिक मैथुन करना व रिपोर्ट करने आने पर उसके साथ मारपीट करना व जातिगत शब्दों से अपमानित करने का धारा ३४१, ३२३, ३७७ भा० दं० सं० व एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री लखमन राय राठौर उप अधीक्षक पुलिस बाड़मेर द्वारा किया जा रहा है।
३ श्री मोती राम पुत्र उका राम बागरी नि० सिन्धरी ने पूना राम पुत्र खेता राम बागरी वगेरह ५ के विरुद्ध एक राय होकर उसके साथ मारपीट करने का धारा १४३, ३४१, ३२३ भा दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
४ श्री मदन लाल थानाधिकारी चोह्टन व पुलिस पार्टी ने फोटा राम पुत्र टीला राम भी नि० आन्टिया के विरुद्ध ६ बोतल कच्ची शराब कब्जे मे रखने पर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया।
५ श्री रावता राम हैड कनि० पुलिस थाना सिन्धरी व पुलिस पार्टी ने मोहन सिंह पुत्र शंकर सिंह पुरोहित नि० कालूडी वगेरह २ के विरुद्ध अवैध रूप से १६४ पव्वे सादा देशी शराब व ८ पव्वे अंग्रेजी शराब के कब्जा में रखना इत्यादी पर धारा १९/५४ आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया। अनुसंधान कालू राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
६ श्री किशन राम पुत्र पूनम राम मेघवाल नि० झाख ने मानसिंह पुत्र शैतान सिंह राजपूत नि० पाबुमाली के विरुद्ध रास्ता रोककर मारपीट कर जातिगत शब्दों से अपमानित करने इत्यादी का धारा ३४१, ३२३ भा० दं० सं० व एस सी एस टी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री लखमन राय राठौर उप अधीक्षक बाड़मेर द्वारा किया जा रहा है।
७ श्री सुरेश कुमार पुत्र इश्वर लाल संत नि० सिवाना ने अज्ञात मुलजिम के विरुद्ध रात्री के समय उसके मकान का दरवाजा तोड़कर रंगीन टी वी, डी वी डी, गेस की २ टंकियाँ इत्यादी चुराकर ले जाने का धारा ४५७, ३८० भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री राम सिंह उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
1 comment:
अच्छी जानकारी दे रहे है आप।इसे जारी रखे।
Post a Comment