Tuesday, May 29, 2007

पिछले २४ घंटों में दर्ज अपराध

१- श्री उमेद सिंह उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना गिडा द्वारा मुलजिम खेता राम पुत्र उदा राम मेघवाल नि० मेघवालों का वास कनोद को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवेध ३ बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर मु० न० ३५/२८-०५-०७ धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम मे दर्ज किया गया।
२- श्री सफी मोहम्मद पुत्र अब्दुल गफार तेली मुसलमान नि० तेलियों का वास बाड़मेर ने मुलजिम पवन कुमार पुत्र लाल चन्द सिन्धी नि० कल्यांपुरा के विरूद्व मुस्त्गिस के भानेज के साथ मारपीट करने पर मु० न० 162/२९.५-०७ धारा ३४१,३२३ भा० द० स० मे थाना कोतवाली बाड़मेर पर दर्ज किया गया।
३- श्री केसा राम पुत्र सोना राम मेघ वाल नि० भिमडा ने देवी लाल पुत्र बस्ती राम ब्रह्मिन नि० भिमडा वगेरा २ के विरुध रास्ता रोककर मारपीट करना पर मु० न० ३१/२९.०५.०७ धारा ३४१,३२३ भा० द० स० व एससी / एसटी एक्ट थाना बायतु पर दर्ज करवाया गया।

No comments: