Monday, May 28, 2007

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ पुलिस थाना बखासर में आबकारी अधिनियम में २ प्रकरण दर्ज किये। श्री खेता राम हैड कानि० ने मुलजिम नागजी पुत्र अगर राम कोली नि० गिडां के कब्जे से ५ बोतल अवैध कच्ची शराब बरामद की तथा इसी ही प्रकार अचला राम हैड कानि० ने मुलजिम आसुराम पुत्र जोधा राम कोली के कब्जे से ५.५ बोतल कच्ची शराब बरामद कर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत २ पृथक-पृथक प्रकरण दर्ज किये जिनका अनुसंधान श्री भजना राम उ०नि- द्वारा किया जा रहा है।

२ श्री जनक सिंह पुत्र नारायण सिंह राजपूत नि० जसोल ने मुलजिम इंद्र राज यादव नि० पचपद्रा के विरुद्ध मोटर साईकिल चुराकर ले जाने इत्यादि का धारा ३८१ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

३ रावता राम पुत्र भना राम प्रजापत नि० मगानियाँ की ढाणी ने भगा राम पुत्र उदा राम जाट नि० माडपुरा सानी (५) के विरुद्ध एक राय होकर मारपीट करने इत्यादि का धारा १४३, ३४१, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

४ पुनमा राम पुत्र भूरा राम जाट नि० दुधू ने रामा राम पुत्र मोडा राम (६) के विरुद्ध एक राय होकर मारपीट करने ई शराब के लिए पैसे मांगने व मोबाइल फ़ोन छीनकर ले जाने आदि का धारा ३४१, ३२३, ३२७, ४४७, ३८२ भा० दं० सं० के तहत दर्ज करवाया।

५ श्री रहमान पुत्र बालू खान मुस्लमान नि० आरल ने सज्जन खान पुत्र बादल खान (४) के विरुद्ध उसकी बहन के साथ गाली गलोच कर मारपीट करने आदि का धारा ३४१, ३२३/३४, ५०४ भा० दं० सं० के तहत दर्ज करवाया।

६ श्री केसा राम पुत्र पत्ता राम भील नि० काखी ने चहेता राम पुत्र मल राम मेगवाल नि० काखी के विरुद्ध रस्ते जाते हुए को रोककर मारपीट करना व रूपये छीनकर ले जाना आदि का धारा ३४१, ३२३, ३७९ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

७ श्री शंभू सिंह पुत्र छुग सिंह राजपूत नि० सिणली ने भोप सिंह पुत्र छैल सिंह नि० सिणली के विरुद्ध घर में प्रवेश कर मारपीट करने का धारा ४५१, ३२३, ३५२ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। इसी ही प्रकार थाना गुडामालानी पर जोर राम पुत्र लिखमा राम जाट ने टीकू राम पुत्र मूला राम जाट के विरुद्ध मुस्त्गीस को रोककर मारपीट करने का धारा ३४१, ३२३ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा करवाया।

No comments: