Sunday, May 27, 2007

२४ घंटों में दर्ज अपराध

१ श्री नारायण लाल नि० पु० व पुलिस पार्टी पु० थाना रामसर द्वारा मुलजिम देसला राम पुत्र मुछा राम भील नि० गागरिया के कब्जे से २ बोतल कच्ची शराब बरामद कर धारा १६/५४ आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया।
२ श्री भूपेंद्र सिंह पुरोहित, सहायक अभियंता विद्युत विभाग बालोतरा ने अज्ञात मुलजिमों के विरुद्ध विद्युत मीटर चुराने का धारा ३८० भा० दं० सं० के तहत पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री जालम सिंह नि० पु० द्वारा किया जा रहा है।

३ श्री खेता राम पुत्र बंशिराम भील नि० नई कोटडी ने मुलजिम उम्मीद सिंह पुत्र भीखसिंह के विरुद्ध ट्र्क्टर आर जे ०४ - ३६२५ को तेज गति व लापरवाही से चलाकर उसके भाई मोहन के टक्कर मारने इत्यादि का धारा २७९, ३०४अ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री चिमना राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
४ श्री सुरेश पुत्र भारता राम भील नि० सिवाना मुलजिम राम सिंह पुत्र आम्ब सिंह नि० देवडी के विरुद्ध टेंपो को तेज गति एवं लापरवाही से चलाकर टेंपो को पलटी खिलाना जिससे उसके भाई की मृत्यु होने इत्यादि का धारा २७९, ३३७, ३०४अ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। अनुसंधान श्री पुनमा राम हैड कानि० द्वारा किया जा रहा है।
५ पुलिस थाना कोतवाली के तीन अलग-अलग दलों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए ३ प्रकरण १३ आर पी जीं ओ० के तहत दर्ज किये। श्री याकूब खान हैड कानि० के दल ने छगन दान पुत्र प्रताप दान चरण नि० भादरेश को सार्वजनिक स्थान पर गुब्बा खाई करते हुए को गिरफ्तार कर ९५० रूपये व पर्चियां बरामद की। श्री दलीप सिंह हैड कानि० व दल ने अशोक कुमार पुत्र दुर्गा दास जैन नि० किशनापुरा, बाड़मेर को सार्वजनिक स्थान पर गुब्बा खाई करते हुए को गिरफ्तार कर 3310 रूपये व पर्चियां बरामद की। इसी ही तरह श्री राणा राम स०उ०नि० के दल ने हरी राम पुत्र मूल चंद माहेश्वरी को सार्वजनिक स्थान पर गुब्बा खाई करते हुए को गिरफ्तार कर 190 रूपये व पर्चियां बरामद की। अनुसंधान क्रमशः सर्व श्री सोमा राम स०उ०नि०, खंगारा राम स०उ०नि० व लाधू राम स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।

No comments: