१- श्री बाबु सिंह पुत्र हरी सिंह रावना राजपूत नि० समदरी ने मोटर साईकिल न० आर जे १९ एम् १२९३ के चालक द्वारा टक्कर मारना जिससे उसके बच्चे के चोटे आना मु० न० ५७/०७ धारा २७९,३३७ भा० द० स० थाना समदरी पर दर्ज किया गया।
२- श्री नाहर सिंह पुत्र कालू सिंह राजपूत नि० आरंग ने मुलजिम धुड सिंह पुत्र कालू सिंह राजपूत नि० आरंग वगेरा ६ के विरूद्व एक राय होकर खेत मे प्रवेश कर मारपीट करना जिस पर मु० न० ५१/०७ धारा १४३,३४१,३२३,४४७ भा० द० स० थाना शिव पर दर्ज किया गया।
३- श्री चंद राम पुत्र ठाकर राम विश्नोई नि० बामंला ने मुल्जी रमा देवी पत्नी केसरा राम जाट नि० बामंला द्वारा मुस्त्गीस के ढ़ानी मे आग लगाना मु० न० ४२/०७ धारा ४३६ भा० द० स० थाना सेडवा पर दर्ज किया गया।
४- श्री नारना राम पुत्र दुर्गा राम भील नि० कुंडल ने मुलजिम देवी सिंह पुत्र भंवर सिंह राजपूत नि० कुंडल वगेरा के विरूद्व एक राय होकर मारपीट करना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना जिस पर म० न० ६९/०७ धारा ३२३,३४१,१४३ भा० द० स० व एससी/ एसटी एक्ट मे थाना सिवाना पर दर्ज किया गया।
५- श्री भाखरा राम पुत्र जावता राम रेबारी नि० देवड़ा ने कोर्ट मे इस्त्गासा के द्वारा मुलजिम कमियों उर्फ़ जोध्की पुत्री काना राम रेबारी नि० इन्द्राना वगेरा ५ के विरूद्व मुस्त्गीस कि पत्नी को बिना सहमती के अन्य किसी के साथ शादी करना व गहने रुपया चुराकर ले जाना जिस पर थाना सेडवा पर मु० न० ७०/ ०७ धारा ३७९,४१४,४०६,४९४,४९६,४९८ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment