१- श्री अशोक कुमार पुत्र भला राम लोहार नि० चिथडिद्यों कि जाल बाड़मेर ने अज्ञात टेक्ट्र्र के चालक द्वारा तेज गति से चलाकर टक्कर मारकर भाग जाना धारा २७९,३३७ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
२- श्री मदन सिंह पुत्र हीर सिंह राजपूत नि० इंदिरा कॉलोनी बाड़मेर ने अज्ञात मुलजिम टेक्सी चालक के विरूद्व टेक्सी को तेज व लापरवाही से चलाना जिस पर मुस्तगिस के टक्कर लगना धारा २७९,३३७ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
३- श्री केसरा राम पुत्र माला राम जाट नि० बामन्ला ने मुलजिम उम्मेद सिंह पुत्र बख्तावर सिंह राजपूत नि० बामन्ला वगेरा के विरूद्व प्लोट मे प्रवेश कर तोड़ फोड़ करना जिस पर थाना सेडवा मे धारा १४३,४४७,४२७ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
४- श्री मांगी लाल पुत्र विर्धी चंद जैन नि० महाबर मार्ग बाड़मेर ने मुलजिम चेला राम पुत्र धर्मा राम जाट व रमेश पुत्र सुखदेव नि० गाँधी नगर द्वारा मारपीट करने पर थाना कोतवाली बाड़मेर धारा ३४१,३२३/३४ भा० द० स० मे दर्ज करवाया गया।
No comments:
Post a Comment