१- श्री सांगा राम पुत्र धना राम ओड नि० जेसलमेर ने मुलजिम भंवर लाल पुत्र जय राम ओड नि० धार्वी कल्ला वगेरा ८ के विरूद्व दहेज के कारण परेशान कर जलाकर मार देना थाना शिव धारा १४३,४९८ए, ३०२ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
२- श्री प्रकाश पुत्र गणेश मेघवाल नि० राम्सर ने मुलजिम ड्राइवर के विरूद्व ट्रक न० आर जे १९ १ जी ३३९७ को लापरवाही से चलाकर आला राम के टक्कर मारना थाना कोतवाली पर धारा २७९,३३७ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
३- श्री मुकेश कुमार पुत्र टीकम चंद जैन नि० राय कॉलोनी बाड़मेर ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मोटर साइकिल हीरो होंडा पेशन प्लस आर जे एच ए ५६२९ चुराकर ले जाना जिस पर थाना कोतवाली बाड़मेर पर धारण ३७९ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
४- श्री अमृत लाल पुत्र हेमा राम सुथार नि० पांच मूर्ति कुआ के पास सरदार पुरा बाड़मेर ने अज्ञात मुल्ज्म के विरुध मोटर साइकिल आर जे ०४ १ एम् ९७५३ चुराकर ले जाना जिस पर थाना कोतवाली बाड़मेर पर धारा ३७९ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
५- श्रीमती गंगा पुत्री जोगा राम मेघवाल नि० गुडामालानी ने मुलजिम जोह्नता राम पुत्र अन्दा राम मेघवाल नि० रतनपुरा वगेरा ४ के विरूद्व मुस्तगिसा को दहेज़ के कारण परेशान करना मारपीट कर घर से निकालना जिस पर थाना गुडामालानी पर धारा ४९८ए,४०६,३२३ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
६- श्री हरनाथ सिंह पत्र राधू राम जाट नि० होट्लू ने मुलजिम जेसा राम पुत्र बदरा राम भील नि० जानियाना वगेरा ३ के विरूद्व घर का ताला तोड़कर घरेलु सामान चोरी कर ले जाना धारा ४५७,३८० भा० द० स० मे थाना बालोतरा पर दर्ज किया गया।
७- श्रीमती चुटकी पुत्री कपुरजी प्रजापत नि० कथाडी ने मुलजिम उका राम पुत्र जोगा राम प्रजापत नि० कथाडी के विरूद्व घर मे प्रवेश कर प्रार्थी के माता के साथ मारपीट करने पर थाना सिवाना पर धारा ३४१,३२५,३२७,४५९ भा० द० स० मे दर्ज किया गया।
No comments:
Post a Comment