१ श्री प्रेम सिंह पुत्र वीर सिंह पुरोहित नि० आगोरिया ने मुलजिम गुरजीत सिंह पुत्र अवतार सिंह सिख नि० पजाब के विरुद्ध ट्रक को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के लड़के के टक्कर मारना इत्यादि का धारा २७९, ३३७ भा० द० स० में दर्ज करवाया ।
२ श्री गागन पुत्र मनहर नि० हाथामा ने मुलजिम वली मोहम्मद पुत्र अमजद खान मुसलमान नि० रामदिया की बस्ती देरासर वगेरा ३ के विरुद्ध मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करने का धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० में मुकदमा दर्ज करवाया।
३ श्रीमती सायर कँवर पत्नी दुल सिंह रावणा राजपूत नि० गाँधी नगर ने न्यायालय द्वारा मुलजिम तुलछी राव पत्नी अनिल वगेरा ५ नि० बाड़मेर के विरुद्ध मुलजिम द्धारा धोखाधड़ी कर षडयन्त्र रचकर मुस्तगीस के प्लोट पर कब्जा कराने इत्यादी का धारा ४२०, ३८४, ४५८, १२० भा० द० स० में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
४- श्री रुस्तबा खान पुत्र पाबू खान मुसलमान नि० जिनगर मोहल्ला पनघट रोड़ बाड़मेर ने मुलजिम पीर मोहम्मद पुत्र अशरफ खान मुसलमान नि० रेलवे कुआ न० ३ बाड़मेर के विरुद्ध एक राय होकर यौजना बद्ध तरीके से घर में अनाधिकृत रुप से शराब के लिए रुपयें मांगना नही देने पर मारपीट करना इत्यादि का धारा ३४१, ३२७, १४७, १४८, १४९, ४५८ भा० द० स० में प्रकरण दर्ज करवाया।
५ श्री गुमान सिंह पुत्र आसकर्ण सिंह राजपूत नि० बाड़मेर ने न्यायालय द्धारा मुलजिम श्रीमति रुखमणों देवी पत्नी खीम सिंह वगेरा ३ के विरुद्ध मुलजिम द्धारा कुटरचित दस्तावेज तैयार कर प्लोट को क्रय करना इत्यादि का धारा ४२०, ४६७, ४७१ भा० दं० सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
No comments:
Post a Comment