१ श्री खेता राम पुत्र जेता राम जाट नि० नांद ने मुलजिम हीरा राम वगेरा ४ के विरुद्ध मुस्तगीस की लड़की को दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर मारने इत्यादी का धारा ३०४ बी भा० द० स० का मुकदमा दर्ज करवाया ।
२ श्री विजय कुमार पुत्र वीरम मेघवाल नि० बाड़मेर ने मुलजिम रमेश पुत्र बाबु लाल आचार्य नि० बाड़मेर के विरुद्ध मुलजिम द्धारा रात्री में मुस्तगीस कि औरत के साथ छैड़छाड़ कर अपमानित करने इत्यादी का धारा ३५४ भा० द० स० में मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
३ श्री सांग सिंह पुत्र चिमन सिंह रावणा राजपूत नि० मोसेरी ने मुलजिम तेजमाल सिंह पुत्र मोकम सिंह नि० मगरा द्धारा एक माह पूर्व उँठनी चुराकर ले जाने इत्यादि का धारा ३७९ भा० दं०सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।
४ श्री मति अनु देवी पत्नी मुकना राम विशनोई नि० बामरला ने मुलजिम मोहन राम पुत्र रामू राम विशनोई नि० बामरला के विरुद्ध मुस्तगीस के आड़ा फिर कर गली गलोच कर रोककर मारपीट करना इत्त्यादि धारा ३४१, ३२३/३४, ५०४ भां दं सं का मुकदमा दर्ज करवाया ।
५ श्री जोगा राम हेड का० मय पुलिस पार्टी द्धारा मुलजिम नेनाराम पुत्र भजना राम बिश्नोई नि० रणीसर जिला जोधपुर के विरुद्ध मुलजिम द्वारा आर० जे० ०७ जी० २८८६ में गीली लकड़ियां बिना टी पी के परिवहन करने इत्यादि का धारा ४१, ४२/७७ फॉरेस्ट एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। अनुसंधान हरलाल सिंह स०उ०नि० द्वारा किया जा रहा है।
६ श्री मोहन लाल पुत्र बस्ती राम जिनगर नि० समदड़ी ने मुलजिम बब्लू खान पुत्र इबाहिम खान मुसलमान नि० समदड़ी के विरुद्ध मुलजिम द्वारा मुस्तगिस के घर में घुसकर अपराध करने कि नियत से मुस्तगीस के बेटे भेरा राम के साथ मारपीट करना इत्यादी के तहत धारा ४५७, ३२३ भा० द० स० में मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
७ श्री मति पवनी पत्नी मोहन राम विश्नोई नि० बामणला ने मुलजिम गोरखा राम पुत्र टिकमा राम प्रजापत नि० बामणला वगेरा ३ के विरुद्ध मुलजिम द्धारा पटासुद खेत में प्रवेश कर रास्ता रोककर मारपीट कर व सामूहिक बलात्कार करना इत्यादी धारा ४४७, ३४१, ३२३, ३७६ भा० द० स० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया ।
No comments:
Post a Comment