१ श्री लेखराज पुत्र मांगी लाल मोची निवासी बाड़मेर ने मुलजिम इस्माईल पुत्र बिलाल मुसलमान वगेरा ४ के विरूद्व मुस्तगीस के खेत मे घुस कर घास उखार कर ले जाना मना करने पर जातिगत शब्दो से अपमानित करना आदि धारा ४४७, ४३४ भा० दं० सं० में मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
२ श्रीमती सायर कंवर पत्नी टून सिंह नि० गाँधी नगर बाड़मेर ने मुलजिम श्रीमती तुलछी राव पत्नी सुनील राव नि० बाड़मेर वगेरा ६ के विरुद्ध एक राय होकर मुस्तगीस के कब्जा सुंद प्लोट में कब्जा करना व मारपीट करना आदि का धारा ४४७, ३४१, ३२३ भा० दं० सं० में मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
३ श्री जालम सिंह नि० पु० थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्धारा मुलजिम नेमा राम पुत्र नारायण राम हरिजन नि० मोकलसर के विरुद्ध अवेध रुप से धारदार चाक़ू अपने कब्जे में रखना वगेरा धारा ४/२५ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
४ श्री हरी सिंह सं० उ० नि० मय पुलिस पार्टी द्धारा मुखबिर कि इतला पर मुलजिम सता राम पुत्र सोना राम जाट नि० बायतु पनजी के कब्जा से अवेध रूप से ६, १/२ बोतल व २ बोतल बियर बरामद करना आदि धारा १९/५४ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया।
५ श्री जगा राम नि० पु० थानाधिकारी सदर मय पुलिस पार्टी ने मुखबिर कि इत्तला पर मुलजिम बाला राम पुत्र अचला राम जाट नि० झुंड के कब्जा से १ किलो पोस्ट डोडा बरामद करना आदि धारा ८/१५ एनडीपीएस एक्ट व माला राम पुत्र अचला राम नि० झुंड के कब्जा से ३३ बोतल अंगेर्जी शराब बरामद कर थाना बायतू पर मुकदमा दर्ज करवाया गया।
६ श्री जय सिंह नाथावत थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्धारा मुखबिर कि ईतला पर मुलजिम हीरा राम पुत्र रामू राम विशनोई नि० लक्ष्मी नगर बाड़मेर के कब्जा से बिना लाइसेंस व परमिट के ६० ग्राम अफीम का दुध व ९० ग्राम निर्मित अफीम बरामद करना आदि धारा ८/१७,१८ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
७ श्री रुस्तम पुत्र बगताजी मुस्लमान नि० बालोतरा ने मुलजिम खीमा राम पुत्र लुम्बा राम जाट नि० बालोतरा द्धारा मुस्तगीस के भाई व भतीज को राजीनामा कर होटल में ले जाकर मारपीट करना व मोबाइल चुराकर ले जाना आदि धारा ३६५, ३२३, ३८४ भा० द स० में मुक़दमा दर्ज करवाया गया ।
८ श्रीमती सायारी पत्नी पुख राज भील नि० मुन्गड़ा ने मुलजिम पुख राज पुत्र चुना राम भील वगेरा ७ द्धारा मुस्तगीस को कम दहेज़ लाने व मानसिक रुप से परेशान व स्त्री धन को हड़पना आदि का धारा ४९८ए , ३२३, ४०६ भा० द० स० में मुक़दमा दर्ज करवाया गया।
९ श्री मति मंजी पत्नी विला राम मेघवाल नि० बालोतरा ने मुलजिम विला राम पुत्र मिश्रा राम नि० इन्द्राणा वगेरा ८ द्धारा कम दहेज़ लाना व स्त्री धन को हड़पना आदि का धारा ४९८ए , ३२३, ४०६ भा० द० स० का मुकदमा दर्ज करवाया गया।
१० श्री सोहन सिंह पुत्र तेज सिंह रावणा राजपूत नि० बालोतरा ने मुलजिम किसन सिंह पुत्र शेतान सिंह रा० राजपूत वगेरा १० द्धारा मुस्तगीस कि पत्नी को गहनों सहित दुसरी जगह शादी करना आदि धारा ३४१, ३२३, ४५६, ४२०,५०४,४९४ भा० द० स० में मुक़दमा दर्ज करवाया गया।
११ श्री अम्बा राम पुत्र जीवा राम भील नि० टापरा ने मुलजिम नवनीत रामावत अधिक्षण अभियंता बालोतरा वगेरा ३ द्धारा मुस्तगीस के खेत में बिजली के तार सही नही लगाने से मुस्तगीस के लड़के द्धारा बकरिया चराते समय चपेट में आने से हाथ कटना आदि धारा ४५७, ३३८, २८५ भा० द० स० में मुक़दमा दर्ज करवाया गया।
No comments:
Post a Comment