१ श्री मगा राम पुत्र भागीरथ राम नि० आखा ने मुलजिम उर्सा पुत्र मोहमद अली मुसलमान नि० पांधी का पार निवाण के विरुद्ध मुस्तगीस के चालक से दादागिरी से रूपये मांगना नहीं देने पर मारपीट करना आदि धारा ३४१, ३२३, ३२७ भा० दं० सं० में मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
२ श्री जगारम भादू नि० पु० थानाधिकारी सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबिर की इत्तला पर मुलजिम पन्नाराम पुत्र पुरखा राम जाट निवासी छितर का पार की किरणे दुकान पर दबिश देकर दुकान में छुपाकर रखी अवैध व बिना परमिट की १२ बोतल व ६० पव्वे अंग्रेजी शराब, ४७ बोतल बीयर व ४९३ पव्वे सादा देशी मदिरा बरामद कर धारा १९/५४ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया ।
३ श्री जालम सिंह नि० पु० मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम रमेश पुत्र भीखा राम सांसी निवासी बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर गुब्बाखाई करते हुए को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से ११० रुपये मय पेन व अंक लगाने कि पर्चियां बरामद कर धारा १३ आर० पी० जी० ओ० एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
४ श्री मंगला राम पुत्र नाथा राम भील नि० बाघनिया ने मुलजिम मोसन खान पुत्र जादम खान मुसलमान नि० बाघनिया वगेरा ७ के विरुद्ध मुस्तगीस को रास्ते जाते हुए को रोककर मारपीट करना व जातिगत शब्दौ से अपमानित करना धारा १४३, ३४१, ३२३ भा० दं० सं० में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
No comments:
Post a Comment