Friday, June 22, 2007

शुक्रवार, २२ जून, 2007

१ कोशला राम पुत्र तुलछा राम जाट नि० वाधा ने भाखुराम पुत्र रुघनाथ राम न० वाधा (२) के विरुद्ध उसकी उँठनी को पीटना नुकसान पहुँचाने के आशय का धारा ४२९, ४२७ भा०दं०सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

२ श्रीमती उगम पत्नी लाखा राम गर्ग नि० गंगासरा ने रत्न राम पुत्र बाबु राम मेघवाल नि० गंगासरा वगेरह २ के विरुद्ध घर में रात्री के दौरान घुसकर छेड़छाड़ कर मारपीट करने के आशय का धारा ३७६/५११, ४५७, ३२३/२४ भा०दं०सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

३ श्री तीकू राम पुत्र गिरधारी राम जाट नि० पनावा ने जे नारायण पुत्र शक्तिदान उन्डू के विरुद्ध छल कपट कर कागज पर हस्ताक्षर करवाकर लोन उठाकर पैसे हडपना इत्यादि के आशय का पुलिस थाना शिव में ४२०, ४०६ भा०दं०सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

४ श्री ओमप्रकाश पुत्र चुन्नीलाल माली नि० बालोतरा ने लक्ष्मन दास पुत्र रणछोड दास संत के विरुद्ध टेंकर को तेज गति एवं लापरवाही से चलाकर टक्कर से चोटें पहुँचाने के आशय का धारा २७९, ३३७ भा०दं०सं० के तहत मुकदमा दर्ज करवाया।

सभी प्रकरणों का अनुसंधान प्रारम्भ किया गया है।

No comments: