१ श्री जय किशन पुत्र हरी राम विशनोई नि० विष्णु कांलाणी बाड़मेर ने मुलजिम श्याम सिंह पुत्र वीजा राम खरवाल नि० बाड़मेर वगेरा ५ के विरुद्ध मुलजिम द्धारा रास्ता रोककर मारपीट करना व मोबाइल चुराकर ले जाना आदि धारा ३४१, ३२३, १४३, ३७९ भा० दं० सं० में मुक़दमा दर्ज करवाया गया।
२ श्री मांगी लाल पुत्र जसु मल शर्मा नि० मेहलू ने मुलजिम मूल सिंह पुत्र प्रताप सिंह राजपूत नि आंटी के विरुद्ध मुलजिम द्धारा ट्रक को तेज गति से चलाकर मुस्तगीस की गाड़ी के टक्कर मारना जिस पर पुलिस थाना कोतवाली पर मु० न० २०९ दिनांक धारा २७९, भा० द० स० में दर्ज किया गया । उक्त प्रकरण का अनुसंधान सुश्री अनिता रानी उ० नी० पुलिस द्वारा किया जा रहा है ।
३ श्री अमरा राम पुत्र थाना राम मेग्वाल निवासी उन्डू ने मुलजिम जयनारायण पुत्र शक्तिदान सेवक निवासी उन्डू वगैरा २ के विरूद्ध मुस्तगीस के साथ छ्लकपट कर खेत के कागज़ गिरवी रखकर लोन कि राशी हड़पना आदि धारा ४१७, ४२०, ४६७,४६८,४७१ भा० द० स० में मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
४ श्री निम्बा राम पुत्र तुलाछा राम निवासी बायातु जे० ई० एन० ने अज्ञात मुलजिमों द्वारा रात्री को विधुत लाइन के २२ खंभो के तार काटकर ले जाना आदि धारा ३७९ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
5 श्री महेन्द्र पुत्र मोहन लाल सेवक निवासी जसोल ने अज्ञात मुलाजिम के विरूद्व मोटर साईकिल नंबर आर० जे० ०४ ऐम० ७७५१ को चुराकर ले जाना आदि धारा ३७९ भा० द० स० में मुक़दमा दर्ज करवाया गया ।
६ श्री मति ढोली देवी पत्नी काना राम जाट नि० खारा डेर ने मुलजिम माना राम पुत्र पेमाराम जाट के विरुद्ध मुलजिम द्धारा मुस्तगीस के घर में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर मारपीट करना आदि धारा ४५३, ३२३/३४ भा० द० स० मे मुकदमा करवाया गया ।
७ श्रीमती रेजी देवी पत्नी प्रेमकुमार जोगी निवासी बारमेर आगोर ने मुलजिम सवाई राम पुत्र दुगारा राम जोगी द्वारा घर मे प्रवेश कर छेड़छाड़ कर मारपीट करना आदि धारा ४५१, ३४१, ३२३, ३५४ भ० द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
८ श्री क़दर खान पुत्र आलम खान मायाला मुस्लमान निवासी धारणा ने न्यायालय द्वारा मुलजिम मचारू खान आलम खान के विरूद्ध घर मे घुसकर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर पत्नी के साथ मारपीट करना आदि धारा ४५१, ३४१, ३२३, ३५४ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
No comments:
Post a Comment