१- श्री भंवर सिंह हैड कानि० मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबिर की इत्तला पर जैसा राम फुसा राम भील निवासी समदारी रोड़ बालोतरा को सार्वजनिक स्थान पर खुबाखाई वाली करते हुए को १३५ रुपया मय पेन व अंक की पर्चिया आदि बरामद कर धारा १३ आर० पी० जी० ओ० एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया ।
२- श्री मूला राम पुत्र खेता राम जाट निवासी दबोई ने अज्ञात बोलेरो डी० आई सफ़ेद रंग के चालाक द्वारा तेज गति व लापरवाही से चलाकर रोड़ पर जा रहें रमेश पुत्र खेराज राम को टक्कर मारना जिससे रमेश कि मृत्यु होना आदि धारा ३७९, ३०४ भा० द० स० में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
३- श्री पांचा राम पुत्र अजाराम कल्बी निवासी उन्दरी ने मुलजिम राजा राम पुत्र पूनामा राम कल्बी वगेरा ११ के विरूद्व एक राय हो कर खेत मे प्रवेश कर मारपीट कर झुम्पा जलाना आदि धारा १४३, ४४७, ३२३, ४३५ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
४- श्री बरकत पुत्र सतार निवासी बारमेर ने मुलजिम ओमप्रकाश पुत्र आसुमल जैन व मुनिफ हंजारी वगैरा १०-१५ ने दुकान में प्रवेश कर तोड़फोड़ कर दरवाजे चुराकर ले जाना आदि धारा १४३, ३७९, ४२७ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया गया ।
५- श्री ज्ञान चन्द साजन दास मेग्वाल निवासी बाड़मेर ने मुलजिम विकास माली वगैरा १०-१२ के विरूद्व रेलवे स्टेशन के बाहर रास्ता रोककर मारपीट करना व जातिगत शब्दो से अपमानित करना आदि धारा १४३, ३४१, ३२३ भा० द- स० व अनुसूचित जाति/जन जाति में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
1 comment:
पता नहीं ये ब्लॉग किसकी दिमाग की उपज है लेकिन अच्छा प्रयास है। पूरा रोजनामचा सामने होता है। कभी मौका हाथ लगे तो इसका मकसद भी साफ कीजिएगा
Post a Comment