Saturday, June 16, 2007

शनिवार, १६ जून, २००७

१- श्री अब्दुल पुत्र सुलेमान मुस्लमान नि० धोलकिया ने मुलजिम सलीम पुत्र दादू मुसलमान नि० धोलकिया वगेरा ४ के विरूद्व मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर थाना शिव पर धारा ३४१, ३२३ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।

२- श्रीमती चुनी पत्नि रेखा राम मेघवाल नि० मद्पुरा ने मुलजिम धोली पत्नि गमू राम मेघवाल नि० मद्पुरा वगेरा १ के विरूद्व मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर थाना बायतु पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।


३- श्री रूपा पुत्र सवा माली नि० धोरिमना ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व मुस्तगिस के घर मे प्रवेश कर मोबाइल व रुपया चोरी कर ले जाना वगेरा पर थाना धोरिमना पर धारा ३८० भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।

४- श्री वीरा राम भील नि० लुखू ने मुलजिम मघा पुत्र काना राम जाट नि० लुखू वगेरा ३ के विरूद्व मुलजिम दवारा रात्री मे गुडाल मे प्रवेश कर मारपीट कर अप शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर थाना धोरिमना पर धारा ३४१,३२३,४५७,५०४ भा० द० स० व एस सी / एस टी एक्ट मे अपराध दर्ज करवाया गया।

५- श्री नग सिंह पुत्र दीप सिंह राजपूत नि० परेउ ने मुलजिम हिमत सिंह पुत्र संग सिंह राजपूत नि० अमृत नगर वगेरा ४ के विरूद्व मुलजिम दवाया मुस्तगिस कि बहिन को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना व मारपीट करना वगेरा पर थाना गिडा पर धारा ४९८ए, ३२३, ३४२, ४०६, ५००, ५०४ भा० द० स० के तहत अपराध दर्ज करवाया गया।

६- श्री जालम सिंह नि० पु० मय पार्टी दवारा मुलजिम मांगू खान पुत्र बग्दु खान , सलीम खान पुत्र सम्शुदीन खान, अनवर पुत्र मांगू खान, मोहम्मद पुत्र रफीक खान, मोइदुदीन खान पुत्र सुलेमान , अनवर पुत्र सुमार खान को अपराध स० ३०२/०७ मे गिरफ्तार किया गया।

No comments: