१- श्री किस्तुरा राम पुत्र लुम्भा राम जाट नि० बालोतरा ने मुलजिम मांगू खान पुत्र बगदे खान मुसलमान नि० बालोतरा वगेरा ९ के विरूद्व मुलजिम दवारा मुस्तगिस के भाई कि दुकान मे प्रवेश कर जन से मारने कि नियत से मारपीट कर चेन व १५०० रुपया चोरी कर ले जाना वगेरा पर थाना बालोतरा पर धारा ३०७, ४५२, ३८२, १४३, ३२३ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।
२- श्री लाधू राम स० उ० नि० मय पुलिस पार्टी थाना बालोतरा दवारा मुलजिम पुरखा राम पुत्र काना राम मेघवाल नि० बिठुजा के दवारा बिना टीपी कि गीली लकडीया ४० किलो परिवहन करना जिस पर थाना बलोतारा पर धारा ४१,४२/७७ फॉरेस्ट एक्ट मे अपराध दर्ज किया गया।
३- श्री छोटा राम पुत्र माला राम विशनोई नि० उपरला ने मुलजिम सुख राम पुत्र धमा राम विशनोई नि० भुनिया वगेरा १० के विरूद्व मुलजिम दवारा एक राय होकर मुस्तगिस के चाचा का रास्ता रोककर मारपीट कर मुर्ती चुराना वगेरा पर थाना धोरिमना पर धारा १४३, ३४१, ३२३, ३७९ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।
४- श्री विनय पुत्र सत्यनारायण सेवक नि० बाड़मेर ने मुलजिम ओम प्रकाश माली नि० बाड़मेर वगेरा ३ के विरूद्व मुलजिम दवारा रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा थाना कोतवाली बाड़मेर पर धारा ३४१,३२३ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।
५- श्री पपू राम पुत्र सोना राम मेघवाल नि० मजल ने मुलजिम छगन लाल पुत्र हरचंद गर्ग नि० मजल के विरूद्व मुलजिम दवारा मुस्तगिस कि बहिन झमुडी को बहला फुसलाकर भगाकर ले जाना वगेरा पर थाना समदरी पर धारा ३६३, ३६६ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया
गया।
६- श्रीमती चठी देवी पत्नी रमेश घान्ची नि० सिन्धारी ने मुलजिम रमेश पुत्र चोपा राम घान्ची वगेरा ५ के विरूद्व मुस्तगिसा को दहेज़ के लिए प्रताड़ित कर मारपीट करना वगेरा पर थाना सिन्धरी पर धारा ४९८ए, ३२३, ४०६ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।
७- श्री लाल पुरी पुत्र पुरान पुरी स्वामी नि० बेरियों का वास बाड़मेर ने मुलजिम उम्मेद पुत्र जेता राम रावण राजपूत नि० राय कॉलोनी बाड़मेर वगेरा ४ के विरूद्व मुस्त्गिस के घर मे रात्री के वक्त प्रवेश कर गैस, चूल्हा, गैस टंकी व १५-२० लेडीज ड्रेस चोरी कर ले जाना वगेरा पर थाना कोतवाली बाड़मेर पर धारा ४५७,३८० भा० द० स० अपराध दर्ज करवाया गया।
८- श्री रनछोड पुत्र अचला राम जाट नि० राजबेरा ने मुलजिम नेना राम पुत्र चोखा राम जाट नि० राज्बेरा वगेरा १० के विरूद्व मुस्त्गिस व अन्य के साथ एक राय होकर योजना बनाकर जान से मारने कि नियत से मारपीट करना वगेरा पर धारा १४७,१४८,१४९,३४१,३२३,३०७ भा० द० स० मे इसी के क्रोस मे मुस्त्गिस स्री सवाई राम अचला राम जाट नि० राजबेरा ने अचला राम पुत्र सता राम जाट के विरूद्व प्लोट मे एक राय होकर प्रवेश कर मारपीट करने पर धारा १४३,३४१,३२३,४४७ भा० द० स० एवम इसी क्रम मे लक्ष्मन् राम पुत्र गंगा राम जाट ने अचला राम जाट के विरूद्व दुकान को जलाने का अपराध धारा १४७, १४८, १४९, ४५१, ३२३, ४३६ भा० द० स० मे दर्ज करवाया गया।
No comments:
Post a Comment