१- श्रीमती मदन पत्नि अजता राम भील नि० कितपाला ने मुलजिम दुदा राम पुत्र चोथा राम भील नि० कितपाला के विरूद्व मुलजिम दवारा मुस्तगीसा के घर मे घुसकर छेड़छाड़ कर लज्जा भंग करना व मारपीट करना वगेरा पर धारा ४५७, ३५४,३२३ भा० द० स० थाना बालोतरा पर दर्ज करवाया गया।
२- श्री जय सिंह नाथावत नि० पु० थानाधिकारी कोतवाली बाड़मेर मय पार्टी दवारा मुख्बीर कि इतला पर बाड़मेर शहर मे कृष्णा होटल मे ओम सिंह पुत्र लाल सिंह राजपूत नि० चान्दराई थाना आहोर जिला जालोर के पास ४१ लाख ६० हजार रोकड़ पाये जाने पर इतनी बड़ी रकम के बारे मे पूछताछ की गई तो कोई संतोछ्जनक जबाब नही देने पर ओर नही सबूत पाया गया संदिग्ध होने पर धारा १०२ द० प० स० के तहत थाना कोतवाली पर जब्त कर गहन जांच कि जा रही है।
No comments:
Post a Comment