१- श्री अनोप सिंह पुत्र चंदन सिंह राजपूत नि० बलाई ने मुलजिम तन सिंह पुत्र चंदन सिंह नि० बलाई के विरूद्व मुलजिम दवारा जीप न० आर जे ०४ ४११ को तेज ओ लापरवाही से चलाकर पलटी खाने से मृत्यु होना वगेरा पर थाना शिव पर धारा २७९,३०४ए, ३३७ भा० द० स० मे दर्ज करवाया गया।
२- श्री मानक चांद पुत्र चंदन मॉल चाजेड नि० बायतु ने अज्ञात मुलजिम के विरूद्व अपराध दर्ज करवाया गया कि उसके रहवासी मकान का ताला तोड़कर कबाडी का सामान चोरी कर ले जाना वगेरा पर थाना बयतु पर धारा ४५७,३८० भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।
३- श्री जुन्जा राम पुत्र डालू राम जाट नि० शिवकर ने मुलजिम लाभु राम पुत्र हेमा राम जाट नि० शिवकर वगेरा ५ के विरूद्व दुकान पर आकर मारपीट कर सामान व रुपया चुराना वगेरा पर थाना सदर बाड़मेर पर धारा १४३,३४२,३२३,४५७,३८० भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।
४- श्री नरेन्द्र कुमार पुत्र परागा राम जाट नि० कितनोरिया ने मुलजिम ट्रक न० आर जे ०४ जीए १६९२ के चालक दवारा तेज व लापरवाही से चलाकर मुस्तगिस कि जीप के टक्कर मरना वगेरा पर थाना सिन्धरी पर धारा २७९,३३७ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।
५- श्री राना राम स० उ० नि० थाना कोतवाली बाड़मेर ने गेर सयलान पीर सिंह पुत्र खंगार सिंह राजपूत नि० सेवाला , चंदन गिरी पुत्र जगदीस गिरी स्वामी , मनोहर सिंह पुत्र शेतान सिंह रावण राजपूत नि० गाँधी नगर, नरपत गिरी पुत्र मोहन गिरी नि० आकोड़ा को संदिग्ध घुमते पाये जाने पर धारा १५१ द० प्र० स० के तहत गिरफ्तार किया गया।
No comments:
Post a Comment