Tuesday, June 12, 2007

मंगलवार, १२ मई, २००७

१- श्री गंगा विशन स० उ० नि० थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी दवारा मुलजिम उत्तम सिंह पुत्र निम्ब सिंह राजपूत नि० गुडीसर के कब्जा से ५ बोतल अवेध हथकड़ी शराब बरामद कर थाना सदर पर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।

२- श्री देवा राम हेड कानी थाना गिराब मय पुलिस पार्टी दवारा मुलजिम दादू राम पुत्र सज्जना राम मेघवाल नि० खुडानी के कब्जा से ३ बोतल अवेध हथकड़ी शराब बरामद कर थाना गिराब पर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।

३- श्री आम्ब सिंह पुत्र भंवर सिंह पुरोहित नि० कालुड़ी ने मुलजिम सोना राम जाट नि० जोधपुर के विरूद्व गाड़ी न० आर जे १९ १ जीं ८९९१ को तेज गती व लापरवाही से चलाकर टक्कर मारना जिससे चोटे आना वगेरा पर थाना बालोतरा पर धारा २७९,३३७ भा० द० स० के तहत अपराध दर्ज करवाया गया।


४- श्री लाभु राम पुत्र लाला राम जाट नि० नन्द ने मुलजिम जेठारम पुत्र हेमा राम वगेरा १० के विरूद्व एक राय होकर घर मे प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर थाना रामसर मे धारा १४३,३२३,४५१,५०४ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।


५- श्री हंजारी राम पुत्र हरचंद राम जाट नि० नांद ने मुलजिम लाभु राम पुत्र लाला राम जाट नि० नांद के विरूद्व मुलजिम दवारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर थाना रामसर मे धारा ३४१,३२३,३७९ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।


६- श्री लाधू राम स० उ० नि० थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी दवारा मुलजिम जेठा राम पुत्र भीखा राम मेघवाल नि० सिवाना द्वारा खेजडी कि गीली लकडी ६५ क्विंटल बिना टीपी की परिवहन करते हुवे से बरामद कर थाना बालोतरा पर धारा ४१,४२,७७ फॉरेस्ट एक्ट मे अपराध दर्ज किया गया।

७- श्री आसू राम पुत्र प्रह्लाद राम जाट नि० असोत्रा ने मुलजिम जुगता राम पुत्र गोर्धन जी जाट नि० मोखन्दी के विरूद्व मुस्तगिस की पत्नी को शादी कि नियत से भगा कर ले जाना जिस पर पुलिस थाना सिवाना पर धारा १४३,३६३,३६६ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।

८- श्री रतन लाल हेड कानि दवारा संदिग्ध अवस्था मे घुमते पाये जाने पर गेर सायल यशपाल पुत्र लुम्बा राम चोधरी नि० बालेसर, शिव कुमार पुत्र लक्ष्मन् राम मेघवाल नि० हाऊसिंग बोर्ड जोधपुर, मदन लाल पुत्र गणेश राम लोहार, फारुक पुत्र अब्दुल मुस्लमान, नेंन सिंह पुत्र लक्ष्मन् सिंह राजपूत, रमेश पुत्र टिकमा राम कुम्हार नि० धुन्धाडा को धारा ४१/१०९ द० प्र० स० के तहत थाना सेडवा पर गिरफ्तार किया गया।

No comments: