१- श्री लाला राम स० उ० नि० थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम गोतम पुत्र किशन खटीक नि० बालोतरा वगेरा ४ को गुब्बा खेलते को गिरफ्तार कर थाना बालोतरा पर धारा १३ जुआ एक्ट मे अपराध दर्ज किया गया।
२- श्री मांगा राम पुत्र इन्द्रा राम कुम्हार मुलजिम बाला राम पुत्र ओमा राम कुम्हार नि० मंगले कि बेरी वगेरा २ के विरूद्व मुस्त्गीस का रास्ता रोककर मारपीट करना जिस पर थाना गुडामालानी पर धारा ३४१,३२३/३४ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।
३- श्री संतोछ कुमार पुत्र भंवर लाल खटीक नि० बालोतरा ने मुलजिम मदन लाल नि० बालोतरा वगेरा ४ के विरूद्व मुस्त्गीस कि दुकान मे प्रवेश कर मारपीट कर रुपया व चेन चुराकर ले जाना वगेरा पर थाना गुडामालानी पर धारा ४५२,३२३,३८२,४२७ भा० द० स० व एस सी / एस टी एक्ट मे दर्ज करवाया गया।
४- श्री आसू राम पुत्र बुध राम भील नि० नगर ने मुलजिम रमेश पुत्र दीना राम भील नि० नगर के विरूद्व मुलजिम दवारा ट्रैक्टर न० आर० जे० ०४ आर ३२८४ को तेज गती व लापरवाही से चलाना जिससे ट्रैक्टर का टायर फट जाने से जिससे संतुलन बिगड़ने से रमेश के चोटे आना जिसको इलाज के लिए ले जाया गया दोराने इलाज मृत्यु हो जाना इतियादी पर धारा २७९, ३०४ए भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।
५- श्री दमा राम हिरा राम जाट नि० चाह्डार ने मुलजिम बाना राम पुत्र मूला राम जाट नि०चाह्डार के विरूद्व मुस्त्गीस के खेत मे प्रवेश कर रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर थाना रामसर पर धारा ३४१,३२३,४४७ भा० द० स० मे दर्ज करवाया गया।
No comments:
Post a Comment