Sunday, June 10, 2007

रविवार, १० जून, 2007

१- मूला राम पुत्र फता राम जाट नि० नेतराड ने मुलजिम गोरधन पुत्र हेमा राम विशनोई नि० लछिया द्वारा मुस्तगिस का रास्ता रोककर मारपीट कर ३०,००० रुपया छीनकर ले जाना जिस पर थाना चोह्टन पर धारा ३९२,३४१,३२३ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।

२- मुकेश पुत्र दला राम प्रजापत नि- समदरी ने मुलजिम अज्ञात दवारा दुकान का ताला तोड़कर मोबाइल व रिचार्ज कूपन चोरी कर ले जाना जिस पर थाना समदरी पर धारा ४५७, ३८० भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।

३- पारस मल पुत्र मोहन लाल सोनी नि० गड्र्रा रोड़ ने अज्ञात मुलजिम दवारा दुकान का ताला तोड़कर चंडी गहना चोरी कर ले जाना जिस पर थाना गड्र्रा रोड़ पर धारा ४५७,३८० भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।


४- गिरधारी पुत्र हुकमा राम जाट नि० बाछडाउ ने मुलजिम हेमा राम पुत्र शिवजी राम जाट नि० बछ्डाऊ के विरूद्व एक राय होकर पथरो से मारपीट करना धारा १४३,३४१,३२३,३३६ भा० द० स० मे थाना धोरिमाना पर मुकदमा दर्ज करवाया गया।

५- चेना राम पुत्र तुल्छा राम जाट नि० भियाड ने मुलजिम तेज सिंह पुत्र भूर सिंह राजपूत नि० भियाड के विरूद्व एक राय होकर शराब के लिए पेसे मांगना नही देने पर मारपीट करना वगेरा पर धारा १४३,३४१,३२३,३२७,३७९ भा० द० स० मे मुकदमा दर्ज करवाया गया।

६- टिकू सिंह पुत्र लक्ष्मन् सिंह जाट नि० भियाड मुलजिम जालम सिंह पुत्र करण सिंह राजपूत नि० भियाड वगेरा ३ के विरूद्व दुकान मे प्रवेश कर मारपीट कर सामान चुराना जिस पर धारा ४५२,३४१,३२३,३७९ भा० द० स० मे अपराध दर्ज करवाया गया।

७- श्री दशरथ सिंह उ० नि० थानाधिकारी कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी दवारा बिना नम्बरी बोलेरो गाडी मे अवेध पोस्ट डोडा परिवहन करना जिस पर थाना कल्याणपुर पर धारा ८/15 एन० ड़ी० पी० एस० एक्ट मे अपराध दर्ज किया गया।

८- श्री राम सिंह उ० नि० थानाधिकारी सिवाना मय पुलिस पार्टी दवारा मुलजिम हर लाल पुत्र पोकरा राम विशनोई नि० डोली वगेरा ३ के कब्जा से अवेध पोस्ट डोडा १८ किलो ५०० ग्राम बरामद कर धारा ८ /१५ एन० ड़ी० पी० एस० एक्ट मे अपराध दर्ज किया गया।

९- श्री मांगी लाल उ० नि० थाना सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी दवारा मुलजिम सुमेर सिंह पुत्र हेम सिंह राजपूत नि० बाड़मेर आगोर के कब्जा से १४ बोतल हथकड़ी शराब बरामद कर धारा १६/५४ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।

१०- श्री तारा राम नि० पु० थानाधिकारी सेद्वा मय पुलिस पार्टी दवारा मुलजिम खमिसा पुत्र मोहम्मद मुस्लमान नि० कुंदन्पुरा के कब्जा से धूम्रपान सामग्री बरामद कर थाना पर धारा ९/११ राज० धूम्रपान अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया।

No comments: